'भारत के खिलाफ अहमदाबाद के पैक्ड स्टेडियम में फाइनल खेलना रोमांचित होगा...', वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर स्टीव स्मिथ का बयान
Steve Smith on ICC ODI World Cup: आईसीसी ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान कर दिया है. वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ का बयान आया है.
Steve Smith Reaction On 2023 ODI World Cup Final: ICC ने अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान कर दिया है. क्रिकेट का यह महाकुंभ भारत के 10 शहरों में खेला जाएगा. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ का बयान आया है.
2023 वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल आने पर स्टीव स्मिथ ने कहा, "खचाखच भरे अहमदाबाद स्टेडियम में भारत के खिलाफ 2023 वनडे विश्व कप फाइनल खेलना बहुत अच्छा होगा. माहौल रोमांचक होगा."
वर्ल्ड कप में ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 2, 16 अक्टूबर, लखनऊ, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, 20 अक्टूबर, बेंगलुरु, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 1, 25 अक्टूबर, दिल्ली, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, 28 अक्टूबर, धर्मशाला, भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 4 नवंबर, अहमदाबाद, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, 7 नवंबर, मुंबई, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, 12 नवंबर, कोलकाता, भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे.
पूरे टूर्नामेंट में खेले जाएंगे कुल 48 मैच
आईसीसी 2023 वनडे वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. 5 अक्टूबर को जहां पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
10 शहरों में होगा मैचों का आयोजन
2023 वनडे वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन भारत के कुल 10 शहरों में किया जाएगा. इसमें हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...