IND vs BAN 2022, Adelaide Weather: रविवार को साउथ अफ्रीका ने भारत को हरा दिया. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की यह पहली हार है. इससे पहले भारतीय टीम पाकिस्तान और नीदरलैंड को हरा चुकी है. बहरहाल, टीम इंडिया को अब तक T20 वर्ल्ड कप 2022 के 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अब 2 नवंबर को टीम इंडिया बांग्लादेश के सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड में खेला जाएगा, लेकिन इस अहम मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल, मौसम विभाग की मानें तो इस मैच के दिन बारिश हो सकती है.
मैच के दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
बुधवार को एडिलेड में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी. एडिलेड की विकेट को बैट्समैन के लिहाज से बेहतर माना जाता है. टीम इंडिया ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है. जबकि बांग्लादेश तीसरे नंबर पर है. वहीं, भारत को हराने के बाद साउथ अफ्रीका टॉप पर पहुंच गई है. इस लिहाज से भारत और बांग्लादेश का मैच बेहद अहम माना जा रहा है, लेकिन फिलहाल फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या बारिश खलल डास सकती है? मौसम विभाग की मानें तो मैच के दिन तकरीबन 95 फीसदी संभावना है कि बारिश हो सकती है. इसके अलावा 25-30 किलोमीटर प्रति सेकेंड की स्पीड से हवाएं चलेंगी.
एडिलेड में बल्लेबाजी होगी आसान?
वहीं, एडिलेड के विकेट की बात करें तो यहां ड्रॉप इन पिच पर मैच खेला जाता है. इस तरह बैट्समैन और बॉलर दोनों के पास बेहतर मौके होंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बाकी पिचों के मुकाबले एडिलेड में रन बनाना आसान होगा. ऐसा माना जाता है कि एशियाई बल्लेबाज एडिलेड के अलावा सिडनी में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं, लेकिन इसके अलावा गेंदबजों के लिए भी इस विकेट पर मदद रहेगी. खासकर, तेज गेंदबाजों के लिए.
क्या कहते हैं आंकड़े?
T20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का बांग्लादेश के खिलाफ रिकार्ड अच्छा है. भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं. भारतीय टीम ने 10 बार बांग्लादेश को हराया है. वहीं, बांग्लादेश ने महज एक बार टीम इंडिया को हराया है. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहेगा, लेकिन यह देखना होगा कि मैच के दिन मौसम का मिजाज कैसा रहता है.
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
भारत के खिलाफ बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन-
नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद
ये भी पढ़ें-