ईशान किशन को टीम इंडिया में वापसी के लिए अभी करना होगा और इंतजार? इस वजह से नहीं मिल सकेगा मौका
Ishan Kishan: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम इंडिया में वापसी करने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ा सकता है. आइए जानते हैं कि क्या है ईशान की वापसी का पूरा माजरा.
![ईशान किशन को टीम इंडिया में वापसी के लिए अभी करना होगा और इंतजार? इस वजह से नहीं मिल सकेगा मौका It may take more time for Ishan Kishan to return in Indian Cricket Team Sanju Samson can get chance in IND vs BAN T20 international series ईशान किशन को टीम इंडिया में वापसी के लिए अभी करना होगा और इंतजार? इस वजह से नहीं मिल सकेगा मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/25/bafb4e52d942415c3d68f3ee30fd96ce1727265798158582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ishan Kishan In Indian Team IND vs BAN T20I: ईशान किशन (Ishan Kishan) हाल ही में खेली गई दिलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया सी के लिए खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक भी देखने को मिला था. हालांकि दिलीप ट्रॉफी में शतक लगाने का बावजूद ईशान को टीम इंडिया में आने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं कि आखिर क्यों ईशान को एक बार फिर नजरअंदाज किया जा सकता है.
भारतीय टीम इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेले रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर चुकी है. अब सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद 06 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. उम्मीद लगाई जा रही थी कि दिलीप ट्रॉफी में शतक लगाने वाले ईशान को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है, लेकिन अब सामने आए आंकड़े को देख ऐसा लग रहा है कि अभी ईशान को टीम इंडिया में वापस आने के लिए और इंतजार करना होगा.
दरअसल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 01 से 05 अक्टूबर के बीच ईरानी कप खेला जाएगा. ईरानी कप के लिए ईशान किशन को रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में शामिल किया गया है, जबकि संजू सैमसन को टीम से दूर रखा गया है. ईरानी कप खत्म होने के अगले ही दिन भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज की शुरुआत होनी है. हालांकि सिलेक्टर अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए घरेलू मुकाबले से खिलाड़ी को निकाल सकते हैं.
ईरानी कप को देखते हुए यही कयास लगाए जा रहे हैं कि संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जा सकता है. संजू ने दिलीप ट्रॉफी की चार पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए थे. हालांकि इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में संजू का बल्ला बिल्कुल खामोश दिखाई दिया था. उन्हें सीरीज के दो मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें वह 0-0 पर आउट हो गए थे.
वहीं ईशान ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच नवंबर, 2023 में खेला था. ईशान भी अपने आखिरी मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हुए थे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में किसे मौका मिलता है.
ये भी पढ़ें...
आग गई ICC रैंकिंग, विराट-रोहित का तगड़ा नुकसान, यशस्वी-पंत को हुआ बंपर फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)