नॉटिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच हुओ पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रा हो गया. पांचवें दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका और इस मुकाबले को ड्रा घोषित कर दिया गया. नॉटिंघम में हो रहे पहले मुकाबले में जीत की ओर आगे बढ़ रही टीम इंडिया का ड्रा से संतोष करना किसी के गले नहीं उतर रही है. पर इस मैच को ड्रा घोषित किए जाने के बाद अब टीम को अगले टेस्ट के पहले इसी नतीजे के साथ संतुष्ट होकर आगे बढ़ना पड़ेगा. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस ड्रा पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम पांचवां दिन पूरा नही कर पाए यह शर्मनाक है.
मैच के ड्रा होने के घोषणा के बाद भारतीय कप्तान कोहली ने कहा कि हम तीसरे और चौथे दिन बारिश का अनुमान लगा रहे थे, लेकिन यह मैच के आखिरी दिन आई. हम मजबूत शुरूआत करना चाहते थे और हमें ऐसा लग रहा था कि पांचें दिन हम मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर लेंगे. पहली पारी में बढ़त हासिल करना महत्वपूर्ण था पर हम पांचावा दिन पूरा नहीं कर सके यह शर्म की बात है.
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में कप्तान जो रूट के शतक की मदद से 303 रन बनाए और टीम इंडिया को 209 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए थे. भारत ने अपना एक मात्र विकेट के एल राहुल के रूप में खोया था. पर क्रीज पर भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा नाबाद थे और टीम को पांचवें दिन के लिए सिर्फ 157 रनों की दरकार थी.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के लिए आगे बढ़ रही टीम इंडिया का खेल पांचवें दिन बारिश ने बिगाड़ दिया और कई बार निरीक्षण करने के बाद अंत में पांचवें दिन का खेल रद्द करते हुए मैच को ड्रा घोषत कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली ने भारत के सभी ओलंपिक स्टार्स को दी बधाई, कहा- 'आपने देश के लिए दिया अपना सर्वश्रेष्ठ