MUM vs MP 2022: रणजी ट्रॉफी फाइनल (Ranji Trophy Final) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ने मुंबई (Mumbai) को हरा दिया. मध्य प्रदेश (MP) को मैच जीतने के लिए 108 रन बनाने थे, आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Shrivastava) की कप्तानी वाली इस टीम ने 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के बाद मध्य प्रदेश (MP) के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Shrivastava) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह लम्हा मेरे जेहन में हमेशा रहेगा. लंबे वक्त बाद मध्य प्रदेश (MP) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे लिए बेहद भावनात्मक क्षण है, हम इस वक्त मुस्कुराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भावनाएं हावी हैं.
'हमारे पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन'
मध्य प्रदेश (MP) के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Shrivastava) ने कहा कि कप्तान के तौर पर यह मेरा पहला साल था, लेकिन चन्द्रकांत सर ने मेरा काम आसान बना दिया. उन्होंने मेरी काफी मदद की, मैं इस सिलसिले को आगे भी जारी रखना चांहूगा. उन्होंने कहा कि टीम मीटिंग के दौरान हमने जो प्लान बनाया, मैदान पर उस पर बेहतर काम कर पाया. मध्य प्रदेश (MP) के कप्तान ने कहा कि हमारे पास खिलाड़ियों का अच्छा ग्रुप है, हम लोग साल 2013 से साथ खेल रहे हैं. इस टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.
मुंबई को फाइनल में 6 विकेट से हराया
मुंबई (Mumbai) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बीच यह फाइनल मैच बैंगलोर (Bangalore) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेला गया. इस मैच में मुंबई (Mumbai) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की शतकीय पारी की बदौलत 374 रन बनाए. जिसके जवाब में मध्य प्रदेश (MP) ने 536 रन बनाए, टीम के 3 खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली. वहीं, दूसरी पारी में मुंबई (Mumbai) की टीम 269 रनों पर सिमट गई, इस तरह मध्य प्रदेश (MP) को जीत के लिए 108 रन बनाने थे. मध्य प्रदेश (MP) ने 4 विकेट पर 108 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG 5th Test: ECB ने पांचवें टेस्ट की टाइमिंग में किया बदलाव, अब इतने बजे शुरू होगा मुकाबला