David Warner Gave a Befitting Reply to Critics: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि लोग उनकी फॉर्म के बारे में बात कर रहे हैं. यह काफी अजीब है, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में शायद ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला है. उन्होंने कहा कि आईसीसी टी20 विश्व कप में खेलने से पहले उन्हें कभी भी इसकी चिंता नहीं थी.
गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट की जोरदार जीत में डेविड वॉर्नर ने अहम भूमिका निभाई, जिसमें उन्होंने 42 गेंदों में 65 रन बनाए. इस मैच के बाद वॉर्नर ने कहा कि उन्हें लगा कि उनके आउट ऑफ फॉर्म होने की बात कहना काफी जल्दबाजी है. वॉर्नर ने कहा, "मुझे लगता है कि लोग मेरे फॉर्म के बारे में बात कर रहे हैं. यह काफी अजीब है. मैं इस मामले पर हंसता हूं. मैंने शायद ही कोई क्रिकेट खेला हो. मैंने आईपीएल में दो मैच खेले थे और फिर वॉर्मअप मैच तो वार्मअप मैच हैं."
उन्होंने आगे कहा, "गुरुवार को हुए मैच में मुझे स्पष्ट रूप से नए सिरे से शुरूआत करनी थी. हर कोई मेरे फॉर्म के बारे में बात कर रहा था, जिसे मैंने दोहराया था कि मैं इसके बारे में चिंतित नहीं था. यह वहां से बाहर जाने और अच्छी शुरूआत करने के बारे में था. हम बस यही करने की कोशिश कर रहे थे कि गेंदबाजों पर दबाव डालें."
25 अक्टूबर को 35 साल के होने वाले वॉर्नर ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ उनकी पारी आलोचकों को चुप कराने के बारे में नहीं थी. जब उनसे पूछा गया कि आलोचकों के मुंह बंद हो गए? तो उन्होंने कहा, "नहीं, कभी नहीं. यही खेल की दुनिया है. जब आप ऊंचाइयों की सवारी करते हैं तो आपको चढ़ाव की सवारी करनी होती है. आपको आत्मविश्वास से भरपूर रहना होता है. अपने चेहरे पर मुस्कान रखना होता है और इसे कभी भी अपने पास नहीं आने देना होता है."
आईपीएल 2021 में ऐसा रहा था वॉर्नर का प्रदर्शन
आईपीएल 2021 के दोनों हाफ में वॉर्नर का बल्ला खामोश रहा था. इसी कराण उन्हें टूर्नामेंट के अंत में प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था. साथ ही इससे पहले खराब फॉर्म और कुछ गलत फैसलों के कारण उन्हें कप्तान के पद से भी हटा दिया गया था. आईपीएल 2021 के आठ मैचों में वॉर्नर के बल्ले से 24.37 की औसत और 107.73 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 195 रन बनाए.