फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)



नई दिल्ली: आईपीएल सीजन-10 के मंहगे खिलाड़ी रहे बेन स्टोक्स प्लेऑफ मुकाबले से पहले अपनी टीम पुणे का साथ छोड़ इंग्लैंड वापस लौट गए हैं. स्टोक्स ने पुणे के लिए इस सीजन में बेहतरीन ऑलराउंडर प्रर्दशन किया. स्टोक्स ने 12 मैचों में 312 रनों के साथ 12 विकेट भी चटकाए.



 



पुणे की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए बेन स्टोक्स का वापस जाना एक बड़ा झटका है. प्लेऑफ में पुणे का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ होगा ऐसे में स्टोक्स के टीम में नहीं होने से उनकी कमी जरुर खलेगी.



 



मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इंग्लैंड वापस लौटने के बाद स्टोक्स ने एक बयान में कहा कि, "आईपीएल में खेलने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा. खास तौर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर स्टोक्स ने कहा वे बहुत ही सरल व शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं. उनके होटल का दरवाजा सभी खिलाड़ियों के लिए हमेशा खुला रहता है, उनके साथ ड्रेसिंग रुम शेयर कर उनके बारे में बहुत कुछ जानने और सीखने को मिला है."



 



आपको बता दें कि आईपीएल सीजन-10 के शुरु होने से पहले ही धोनी को पुणे की कप्तानी से हटा दिया दिया गया था. धोनी की जगह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को टीम का नया कप्तान बनया गया था जिसकी वजह से टीम मालिक संजीव गोयनका की काफी आलोचना भी हुई थी.



 



टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को लेकर स्टोक्स ने कहा की जब हम इंटरनेशनल लेवल पर एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो हमें एक दूसरे के बारे में जानने का मौका नहीं मिलता है. लेकिन टी-20 लीग में जब हम एक ही ड्रेसिंग रुम शेयर कर रहे होते हैं हम एक-दूसरे को करीब से जानते हैं. 



 



स्टीव के साथ भी मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा जबकि फाफ डूप्लेसी जैसे खिलाड़ी से बहुत कुछ सीखने को मिला.