भारत का वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हारना एक झटके जैसा था. ऐसा नहीं था कि टीम इंडिया को कप की हकदार नहीं थी बल्कि टीम इंडिया का पूरे मैच में दमदार प्रदर्शन कर एक मैच में ऐसे फेल हो जाना थोड़ा दर्दनाक था. इसकी को देखते हुए कई लोगों ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाए हैं. इसी पर अब पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी अपना बयान दिया है.
इससे पहले जब टीम का एलान नहीं हुआ था तो अंबाती रायुडु ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जिन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए चुने जाने की उम्मीद थी लेकिन सेलेक्टर्स ने उनकी जगह विजय शंकर को टीम में ले लिया. युवराज ने इसकी को लेकर कहा कि साल 2003 के वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसा ही हुआ था लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने टीम में आने के बाद दमदार प्रदर्शन किया था.
टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में युवराज ने कहा कि अगर कोई नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए फेल होता है को उसे वर्ल्ड कप की टीम में नहीं लिया जाता है. लेकिन साल 2003 में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान युवराज ने खुलासा करते हुए कहा कि उस टीम ने भी दौरे पर प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन वहीं टीम अंत में जाकर वर्ल्ड कप में खेली थी.
युवराज ने आगे कहा कि उन्होंने रायुडु के साथ क्या किया ये काफी दुखदायक है. वो वर्ल्ड कप में खेलने के पूरे हकदार हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड में रन बनाए थे. बस 3,4 मैच बुरा खेले और वो बाहर हो गए.