नई दिल्ली: नए कप्तान श्रेयस अय्यर के कप्तानी संभालते ही मानो दिल्ली डेयरडेविल्स की रूठी किस्मत मान गई है. बीती रात दिल्ली ने कोलकाता की टीम को 55 रनों के विशाल अंतर से हराकर टूर्नामेंट में एक नई शुरूआत की है.


श्रेयस अय्यर के 93 रन के बाद गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराकर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.


दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर कोलकाता को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट विकेट पर 164 रन पर रोककर 55 रन से मैच जीत लिया.


भले ही दिल्ली ने ये मुकाबला शानदार तरीके से जीता. लेकिन हर किसा एक सवाल ज़रूर था कि आखिर गौतम गंभीर को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला किसका था. इस सवाल पर खुद दिल्ली के नव नियुक्त कप्तान श्रेयस अय्यर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्हें ड्रॉप करने का फैसला उनका नहीं था.


अय्यर ने बताया, 'गंभीर को ड्रॉप करने का आइडिया मेरा नहीं था, बल्कि पूर्व कप्तान (गौतम गंभीर) ने खुद ही यह फैसला किया था।' साथ ही अय्यर ने गंभीर की तारीफ करते हुए कहा, 'उन्होंने जो भी फैसला लिया, उसको लेने में बड़ी हिम्मत चाहिए और इसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए.'


गंभीर की कप्तानी में छह में से 5 मुकाबले गंवी चुकी दिल्ली की टीम के इस प्रदर्शन के बाद गंभीर ने कप्तानी छोड़ी थी. अब टीम की बेहतरीन के लिए खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के फैसले के बाद गंभीर की जमकर तारीफ हो रही है.