Mohammed Siraj: 'यह मेरे पापा का सपना था...', हैदराबाद टेस्ट से पहले पिता को याद कर इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज
IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जाएगा. मुकाबले से पहले हैदराबाद के मोहम्मद सिराज अपने पिता को याद कर इमोशनल हो गए.
Mohammed Siraj Emotional: मोहम्मद सिराज का हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना लगभग तय है. सिराज स्क्वॉड में शामिल मुख्य पेसर्स में से एक हैं. होम ग्राउंड पर टेस्ट खेलने से पहले सिराज अपने पिता को याद कर इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि उनको इंडिया के लिए खेलते देखना उनके पिता का सपना था.
'जियोसिनेमा' पर बात करते हुए सिराज ने कहा, "मैंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू से पहले अपने पिता का खोया था. वो मेरे लिए सबसे मुश्किल फेज था. लेकिन मैंने सोचा कि ये मेरे पिता का सपना था कि मैं इंडिया के लिए खेलूं और मुझे अपने पिता का सपना पूरा करना चाहिए."
बता दें कि पिता के देहांत के वक़्त सिराज को ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस लौटने का विकल्प दिया गया था लेकिन उन्होंने वापस न जाने का फैसला किया था. मेलबर्न में 26 दिसंबर, 2020 को खेले गए डेब्यू टेस्ट में सिराज ने 5 विकेट अपने नाम किए थे. भारतीय पेसर आगे बताया, "मेरे परिवार ने घर न वापस आने के लिए कहा और पिता का सपना पूरा करूं."
सिराज अब तक 23 टेस्ट खेल चुके हैं. इन मैचों की 42 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 28.25 की औसत से 68 विकेट ले लिए हैं. इस दौरान भारतीय पेसर ने 3 बार फाइव विकेट हॉल और 4 बार फोर विकेट हॉल अपने नाम किया है. डेब्यू के बाद से ही सिराज टेस्ट में भारत के मुख्य बॉलर्स में से रहे हैं.
25 जनवरी से होगी हैदराबाद टेस्ट की शुरुआत
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 25 जनवरी, गुरुवार से होगी. पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. जनवरी में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला मार्च में खेला जाएगा. गौरतलब है कि अभी सिर्फ शुरुआती दो टेस्ट के लिए ही टीम इंडिया का एलान हुआ है.
ये भी पढ़ें...
ICC ने सूर्यकुमार यादव को दिया 2023 टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब, लगातार दूसरी बार मिला यह अवॉर्ड