Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली टेस्ट मैच को 6 विकेट से अपने नाम करने के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लगातार चौथी बार रिटेन करने में भी कामयाबी हासिल की. वहीं अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से जरूर सभी को प्रभावित किया. खेल के दूसरे दिन के दौरान कोहली का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह खाना आने पर काफी खुश दिखाई दिए थे. अब कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने आखिर खाने में क्या मंगाया था.
दिल्ली टेस्ट मैच में जीत के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए टीम इंडिया के प्रदर्शन पर अपनी खुशी को व्यक्त किया. इस दौरान जब उनसे उस वायरल वीडियो को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि, विराट कोहली ने छोले-भटूरे नहीं मंगाए थे बल्कि वह कुछ और था.
दूसरे दिन जब विराट कोहली आउट होकर पवेलियन लौटे थे वह अंपायर के फैसले पर काफी ज्यादा गुस्से में थे. इसको लेकर वह कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ काफी देर तक बालकनी में बैठकर चर्चा भी कर रहे थे. इसी दौरान जब एक व्यक्ति ने उन्हें खाने का बॉक्स दिखाया तो उनकी प्रतिक्रिया बिल्कुल एक छोटे से बच्चे की तरह थी. इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ भी मुस्कुराते हुए दिखाई दिए थे. विराट कोहली ने काफी पहले बताया था कि उन्हें दिल्ली में राम के छोले-भटूरे काफी ज्यादा पसंद हैं. फैंस इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रिया देते हुए भी नजर आये थे.
राहुल द्रविड़ ने बताया किस साझेदारी से टीम ने की मैच में वापसी
वहीं उन्होंने मैच को लेकर बात करते हुए कहा कि हम इस मामले में काफी भाग्यशाली हैं कि विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद हमारे पास रोहित शर्मा मौजूद थे जिन्होंने अभी तक काफी शानदार तरीके से इस जिम्मेदारी को निभाया है. अक्षर और अश्विन के बीच में हुई साझेदारी ने इस मैच को पूरी तरह से हमारी तरफ कर दिया था. वहीं आज के दिन खेल इतनी तेजी के साथ आगे बढ़ा कि हमें भी अधिक सोचने का समय नहीं मिला.
यह भी पढ़े...
IND vs AUS: रोज उठो नहाओ फिर...आउट हो जाए! राहुल की पारी पर फैंस ने देखिए क्या दी प्रतिक्रिया