एक्सप्लोरर
Advertisement
कपिल देव ने कहा, 'अगर एमएस धोनी रिटायरमेंट लेते हैं तो इसमें हमारा नुकसान है'
कपिल देव ने धोनी का बचाव किया है और कहा है कि अगर धोनी रिटायर होते हैं तो इसमें टीम इंडिया का नुकसान है.
एमएस धोनी के बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिए जाने के बाद कई फैंस ने इसका विरोध किया. लेकिन अब भारत को 1983 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि अगर धोनी रिटायर होते हैं तो इसमें किसी का नहीं बल्कि हमारा नुकसान होगा. धोनी ने देश की सेवा की है और आईसीसी वर्ल्ड कप के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप और दूसरे खिताब भारतीय टीम के नाम किए हैं.
कपिल ने फर्स्ट पोस्ट से बात करते हुए कहा है, "उन्होंने कई साल तक देश की सेवा बड़े अच्छे से की है. एक दिन उन्हें रिटायर होना है. यह बाद में होने के बजाय जल्द ही होगा. एक समय पर उनको जाना ही होगा. वह मैच नहीं खेल रहे हैं. इसलिए, मैं नहीं जानता कि वे कब बाहर आएंगे और कहेंगे कि अब बस बहुत हो गया. यह हमारे लिए नुकसान होगा जब धौनी संन्यास लेंगे."
बता दें कि धोनी पिछले सीजन में कैटेगरी ए में आते थे लेकिन वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया. इस बीच एन श्रीनिवासन ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि धोनी इस साल के बाद अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
रेसिपी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion