ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगा भारत को हराना: सौरव गांगुली
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मेजबान भारत को हरा पाना आसान नहीं होगा. सितम्बर में शुरू हो रहे भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टार्क की अनुपस्थिति से विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को मिलने वाले फायदे के बारे में गांगुली ने कहा, "भारत में ही भारतीय टीम को हरा पाना आसान नहीं होगा."
गौरतलब है कि रविवार से भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज कर रही है. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ एक टी-20 मैच खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की जीत को लेकर आश्वस्त गांगुली ने कहा कि निश्चित तौर पर एक बार फिर भारतीय टीम श्रीलंका का सूपड़ा साफ करेगी.