सोमवार को श्रीलंका टीम को सिक्योरिटी देने के लिए तकरीबन 20 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला निकला. ऐसे में अब ये वीडियो भी वायरल हो चुका है जहां वीडियो में दो लोग पाकिस्तान की इस सिक्योरिटी का मजाक बनाते नजर आ रहे हैं. दोनों व्यक्ति कर्फ्यू जैसे हालात बताते हुए वीडियो बना रहे हैं. इस दौरान एक तरफ की सड़क पर खड़े सभी वाहनों को तबतक रोक कर रखा गया जब तक श्रीलंका टीम की बस नहीं निकल गई.
इस वीडियो को अब भारत के पूर्व क्रिकेटर और एमपी गौतम गंभीर भी शेयर कर रहे हैं और पाकिस्तानी नेताओं को ट्रोल कर रहे हैं जिन्होंने कश्मीर मुद्दे पर अपने अपने बयान दिए थे.
गंभीर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि, '' इतना कश्मीर किए कि कराची भूल गए.''
बता दें कि इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं.