सुनील गावस्कर बोले, 'चौथी पारी में आसान नहीं होगी बल्लेबाज़ी'
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने भारत की मैच पर मजबूत पकड़ को कमज़ोर कर दिया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने भारत की मैच पर मजबूत पकड़ को कमज़ोर कर दिया है. इंग्लैंड ने शनिवार को आठ विकेट पर 260 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के पास अब कुल 233 रन की बढ़त हो गई है जबकि उसके दो विकेट बाकी हैं.
इंग्लैंड के इस लक्ष्य के बाद अब भारत को चौथी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए आना होगा. टीम इंडिया के दिग्गज सुनील गावस्कर का भी यही मानना है कि साउथऐम्पटन में चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं होगा.
सुनील गावसकर मानते हैं कि भारत की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा के नाबाद शतक लगाया जिसकी वजह से भारत ने इंग्लैंड पर बढ़त बनाई और उन्हें एक मनोवैज्ञानिक जीत मिली. लेकिन अब इंग्लैंड इससे पार पा चुका है
इसके साथ ही गावस्कर ने मोईन अली को लेकर भी चिंता जताते हुए कहा, 'अब टीम इंडिया में मोइन की गेंदबाज़ी को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई होंगी. क्योंकि मोइन ने पहली पारी में टीम इंडिया को मुश्किल में डाला था, उस स्पिनरों को इस पिच पर बहुत ज्यादा मदद नहीं थी. लेकिन चौथी पारी में स्पिन अटैक को पिच से मदद मिलेगी और टीम इंडिया के लिए परेशानी होगी.'
साथ ही गावस्कर ने कहा कि मोईन को इशांत के फुटमार्क से भी मदद मिलना तय है. इशांत ने फुटमार्क अश्विन के लिए बनाए लेकिन वो इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा सके. अब मोईन अली इसका लाभ उठा सकते हैं.
गावस्कर ने पुजारा की तारीफ और बाकी बल्लेबाजों पर निशाना साधते हुए कहा कि 'पुजारा ने पहली पारी में संभलकर बल्लेबाज़ी कर ये बता दिया कि टेस्ट में बल्लेबाज़ी कैसे की जाती है. लेकिन बाकी बल्लेबाज़ अभी कुछ खास नहीं कर सके. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए चौथी पारी में 250 रन के करीब का यह टारगेट आसान नहीं रहने वाला. ऐसे में टीम इंडिया को इंग्लिश टीम की बढ़त 250 रनों के पार नहीं होने देनी चाहिए.'