भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे खत्म हो चुका है और भारतीय टीम ये मैच 36 रनों से जीत भी गई लेकिन इस बीच सबसे चिंता की खबर तब आई जब रोहित शर्मा के कंधे में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई. ऐसे में ये कहा जाने लगा था कि रोहित शायद अगला मैच न खेलें. लेकिन अब कप्तान कोहली ने रोहित की चोट को लेकर बयान दिया है.

दरअसल रोहित शर्मा बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तभी वो गेंद को रोकते हुए नीचे गीरे जिसमें उनके बाएं कंधे में चोट लग गई और उन्हें काफी दर्द होने लगा. रोहित इस दौरान गेंद को फेंकने में भी सक्षम नहीं थे. इसके बाद रोहित फीजियो नीतिन पटेल के साथ मैदान के बाहर गए जहां केदार जाधव को फील्डिंग करने का मौका मिला.

विराट कोहली ने रोहित के चोट को लेकर कहा है कि रोहित का बायां कंधा कभी कबार बाहर आ जाता है. रोहित को कोई भी ऐसी चोट या कुछ भी चीज टूटी नहीं है. सबकुछ ठीक है और वो अगले मैच में वापसी कर सकते हैं.

बता दें कि दूसरे और तीसरे वनडे के बीच एक दिन का गैप है ऐसे में और ऐसे में मैनेजमेंट रोहित पर पूरा ध्यान देगा. और यहां सिर्फ रोहित ही नहीं बल्कि शिखर धवन की पसली में भी चोट लगी थी जो उन्हें एक शॉट खेलते हुए लगी. 10 वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर धवन को ये चोट लगी. हालांकि धवन फील्डिंग के दौरान मैदान पर नहीं उतरे थे.