टी20 इंटरनेशनल में हुआ बड़ा 'अचंभा', सिर्फ 7 रन पर ऑलआउट हो गई टीम
Ivory Coast: टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में आइवरी कोस्ट की टीम सिर्फ 07 रनों पर ऑलआउट हो गई. यह वाकया नाइजीरिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हुआ.
Ivory Coast vs Nigeria All Out On 7 Runs: टी20 क्रिकेट का वो फॉर्मेट है जहां बल्लेबाज धुआंधार बैटिंग करके टीम को बड़े-बड़े टोटल बोर्ड लगाने में मदद करते हैं. लेकिन क्या अगर हम आपसे कहें कि टी20 इंटरनेशनल में कोई टीम सिर्फ 07 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई? तो आप शायद यकीन नहीं करेंगे.
अगर कोई बल्लेबाज 07 रन पर ऑउट हो जाए तो उसे बड़ा खराब स्कोर माना जाता है, लेकिन यहां तो पूरी की पूरी टीम ही सिर्फ 07 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. तो आइए जानते हैं कि यह वाकया कब, कहां और किन टीमों के बीच हुआ.
कब, कहां और कौन सी टीम 07 रन पर हुई ऑलआउट
यह वाकया मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका उप क्षेत्रीय क्वालीफायर सी 2024 में हुआ. क्वालीफायर का पांचवां मुकाबला नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच खेला गया. मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइवरी कोस्ट की टीम 7.3 ओवर में सिर्फ 07 रन पर ऑलआउट हो गई. यह टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे लो टोटल रहा.
इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे लो टोटल बनाने का रिकॉर्ड मंगोलिया और आइल ऑफ मैन के नाम पर दर्ज था. दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल में 10-10 रनों को टोटल पर ऑलआउट हो चुकी हैं. लेकिन यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहला ऐसा मौका कि जब कोई टीम सिंगल डिटिज के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
ऐसा रहा पूरे मुकाबले का हाल
मुकाबले में नाइजीरिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 271/7 रन बोर्ड पर लगाए. यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का आठवां सबसे बड़ा टोटल रहा.
इस दौरान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज सेलिम सलाउ ने 53 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 112 रन स्कोर किए. सेलिम सलाउ रिटायर्ट आउट होकर पवेलियन लौटे. इसके अलावा इसहाक ओकेपे ने 23 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए. बाकी सुलेमान रनसेवे ने 8 चौकों की मदद से 50 रन बनाए.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइवरी कोस्ट की टीम सिर्फ 07 रनों पर ऑलआउट हो गई और नाइजीरिया ने 264 रनों से जीत हासिल कर ली. यह टी20 इंटरनेशनल इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत रही.
ये भी पढ़ें...