एक्सप्लोरर
Advertisement
इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा, जनवरी में ही दिखे थे कोरोना जैसे लक्षण
दिसंबर-जनवरी में इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर थी. उसी सीरीज के दौरान लीच में कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखाई दिए थे.
कोरोना वायरस की वजह से पिछले चार महीनों से क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं खेले जा रहे हैं. क्रिकेट के दोबारा शुरू होने की संभावनाओं के बीच इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. लीच ने स्वीकार किया है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान उनमें कोरोनावायरस जैसे लक्षण दिखे थे. लीच दिसंबर और जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे चार मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. लेकिन तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था क्योंकि वह सेपसिस से जूझ रहे थे.
लीच ने कहा, " दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान उनमें जो लक्षण दिखे थे वह कोविड-19 की तरह थे. अब हमें कभी पता नहीं चलेगा, अगर दक्षिण अफ्रीका में जो लक्षण दिखे थे वे अब दिखते तो मैं निश्चित तौर पर कह सकता था कि यह कोरोना वायरस है. लेकिन अब मैं स्वस्थ और फिट महसूस कर रहा हूं."
क्रोहन से पीड़ित हैं लीच
लीच आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ शुरू हो रही तीन मैचों टेस्ट की सीरीज के लिए इंग्लैंड की 30 सदस्यीय टीम का हिस्सा है. 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह 14 साल की उम्र से ही क्रोहन बीमारी से पीड़ित हैं और इसके लिए वह दवाई लेते हैं.
लीच ने कहा, " जिस दवा पर मैं हूं वो मुझे थोड़ा ज्यादा जोखिम में डालती है, लेकिन सर्दियों में मैं जिन चीजों से गुजरा उससे साफ है कि मैं इन चीजों को अच्छी तरह से लड़ सकता हूं. लेकिन इस दवा से मुझे दूसरों के मुकाबले कम खतरा है. मेरा क्रोहन नियंत्रण में है, जो मेरे लिए बहुत अच्छा है. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी क्रोन की बीमारी अब ठीक है. अब मैं स्वस्थ और फिट महसूस कर रहा हूं. "
बल्लेबाजी कोच ने किया खुलासा, इसलिए एक झटके में मैच पलट देते हैं विराट कोहली
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion