IND Vs ENG: 2 फरवरी से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के सबसे अनुभवी स्पिनर जैक लीच दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से 20 साल के युवा स्पिनर शोएब बशीर को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. बीबीसी स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक जैक लीच को रिकवर होने में ज्यादा वक्त लग सकता है. जैक लीच इस सीरीज के बाकी बचे हुए मैचों में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं इस पर तस्वीर साफ होना बाकी है. हालांकि इंग्लैंड ने अभी तक टीम में जैक लीच के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है.


बीबीसी स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जैक लीच के बायां घुटना चोटिल है. बुधवार को जैक लीच मैदान पर प्रैक्टिस करने नहीं पहुंचे. जैक लीच को यह चोट भारत के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के पहले दिन ही लग गई थी. लेकिन बावजूद इसके जैक लीच ने मैच में हिस्सा लेना जारी रखा और इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई. लेकिन अब इंग्लैंड की टीम रिस्क लेने से बचना चाहती है और जैक लीच को रिकवर होने का पूरा टाइम दिया जाएगा. वीजा मिलने के बाद शोएब बशीर भारत पहुंच चुके हैं और दूसरे टेस्ट में उनके खेलने की संभावना है.


इंग्लैंड को जैक क्राउली के फिट होने की उम्मीद


इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली भी चोट से जूझ रहे हैं. लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स ने जैक क्राउली के बारे में अपडेट जारी किया है. बेन स्टोक्स का कहना है कि क्राउली अभी तक दूसरे टेस्ट खेलने की रेस में बने हुए हैं. बेन स्टोक्स ने कहा, ''क्राउली टफ हैं. हमें उम्मीद है कि वो दूसरे टेस्ट में खेल पाएंगे. जैक के बारे में नहीं कहा जा सकता है. हमें कुछ और दिन देखना होगा कि क्या होता है.''