Jacques Kallis Sleeping Habit Before Batting: क्रिकेट जगत में जब भी दिग्गज ऑलराउंडर्स की बात होती है, तो जैक कैलिस (Jacques Kallis) के नाम को पर टॉप पर रखा जाता है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर ने क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है. कैलिस बैटिंग और बॉलिंग में इतने माहिर थे कि अगर वह बैटिंग करते थे, तो प्रॉपर बल्लेबाज़ नज़र आते थे और बॉलिंग के वक़्त ऐसा लगता था कि उनसे अच्छा कोई नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह महान क्रिकेटर बैटिंग पर जाने से पहले पैड पहनकर 'खर्राटों' के साथ सोता था? इस बात का खुलासा उनके साथी खिलाड़ी इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने किया.


पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर राशिद लतीफ के साथ बात करते हुए इमरान ताहिर से जैक कैलिस के सोने के बारे में पूछा गया. इमरान ने जवाब देते हुए कहा, "मैंने खुद अपनी आंखों से देखा हुआ है. केपटाउन में मेरा दूसरा या तीसरा टेस्ट था. हम श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे थे. मैं अंदर चेंजिंग रूम में गया तो हाशिम भाई और अलविरो पीटरसन ओपन कर रहे थे. मैं अदर गया तो देखा कि जैक कैलिस फुल खर्राटे मार रहे थे."


उन्होंने आगे कहा, "मैंने कहा कि टेस्ट मैच हो रहा है और यह नंबर तीन पर बैटिंग कर रहे हैं, तो यह बंदा कैसे उठेगा? ये तो बिल्कुल सोया हुआ है. मैं बिल्कुल पास में खड़ा था. मॉर्नी मॉर्केल आया तो मैंने कहा कि मैं इनको उठाऊं? तो उसने कहा नहीं, ऐसे नहीं करो वह नाराज़ हो जाएंगे."


फिर उन्होंने आगे बताया कि जब तक विकेट नहीं गिर गई मैं वहीं रहा. फिर अलविरो पीटरसन आउट हो गया. तो उन्होंने (जैक कैलिस) एक आंख खोलकर टीवी की तरफ देखा और फिर दूसरी आंख खोली और आरम से खड़े हुए और बिल्कुल देसी स्टाइल में गलव्स और फिर नीचे चले गए."


ऐसा रहा जैक कैलिस का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के जैक कैसिल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने 13289 रन बनाए और 292 विकेट लिए. इसके अलावा वनडे में 11579 रन बनाए और 273 विकेट लिए. बाकी टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 666 रन बनाए और 12 विकेट चटकाए. 


 


ये भी पढे़ं...


Shikhar Dhawan: क्रिकेट के मैदान से दूर पहाड़ी लोगों के बीच पहुंचे शिखर धवन, शेयर की अद्भुत तस्वीरें