राजकोट: रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी मुकाबले में वनडे टीम से बाहर किये गए स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के दोहरे शतक से सौराष्ट्र ने अपनी स्थिती मजबूत कर ली है. रविंद्र जडेजा ने 23 चौकों और दो छक्कों की मदद से 201 रन बनाये.
शेल्डन जैकसन (181) के साथ चौथे विकेट के लिये 281 रन की साझेदारी निभाकर सौराष्ट्र को शुरूआती झटकों से उबारने वाले इस ऑलराउंडर ने विकेटकीपर बल्लेबाज स्नेल पटेल (94) के साथ पांचवें विकेट के लिये 199 रन जोड़े. इससे सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 624 रन के विशाल स्कोर पर समाप्त घोषित की.
जम्मू कश्मीर ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 103 रन बनाये हैं और वह सौराष्ट्र से 521 रन पीछे है. उसकी तरफ से शुभम खजूरिया ने 41 रन बनाये जबकि कप्तान परवेज रसूल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. सौराष्ट्र की तरफ से स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 36 रन देकर तीन और रविंद्र जडेजा ने 20 रन देकर एक विकेट लिया है.
ओझा का बड़ा शतक, मुंबई ने भी की अच्छी शुरूआत
विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा के करियर के 21वें शतक से मध्यप्रदेश ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया लेकिन मुंबई ने सलामी बल्लेबाज जय बिष्टा की नाबाद अर्धशतकीय पारी से अच्छी शुरूआत करके रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच में दोनों टीमों का पलड़ा बराबरी पर रखा.
सुबह अपनी पारी 99 रन से आगे बढ़ाने वाले ओझा ने 180 रन बनाये. उन्होंने अपनी 410 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाये. निचले क्रम में उन्हें अंकित शर्मा (67) अंकुश कुशवाह (34) और मिहिर हिरवानी (31) का अच्छा साथ मिला. इससे मध्यप्रदेश अपनी पहली पारी में 409 रन बनाने में सफल रहा. मुंबई की तरफ से आकाश परकार ने 70 रन देकर चार विकेट लिये.
मुंबई ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 130 रन बनाये हैं और वह मध्यप्रदेश से 279 रन पीछे है. अखिल हेरवादकर (17) जल्दी आउट हो गये लेकिन बिष्टा अभी 89 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर सिद्धेष लाड खड़े हैं जिन्होंने 22 रन बनाये हैं.
तारजिंदर के शतक से राजस्थान का अच्छा स्कोर
अमित गौतम के बाद तारजिंदर सिंह के भी शतक की बदौलत राजस्थान ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 423 रन बनाये.
झारखंड ने इसके जवाब में कप्तान सौरभ तिवारी के नाबाद 56 रन की मदद से शुरूआती झटकों से उबरकर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट 97 रन बनाये हैं. वह अभी राजस्थान से 326 रन पीछे है. स्टंप उखड़ने के समय तिवारी के साथ विराट सिंह 28 रन पर खेल रहे थे.
इससे पहले राजस्थान ने सुबह चार विकेट पर 250 रन से आगे खेलना शुरू किया. गौतम (107) अपने कल के स्कोर में आज केवल चार रन जोड़ पाये लेकिन तारजिंदर ने 66 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी और आखिर में 136 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान पंकज सिंह ने भी 35 रन का योगदान दिया.
झारखंड की तरफ से आशीष कुमार और सन्नी गुप्ता ने दो-दो विकेट लिये.
स्वप्निल और अतीत ने बड़ौदा को संभाला, आंध्र की भी अच्छी शुरुआत
निचले क्रम के बल्लेबाजों स्वप्निल सिंह और अतीत सेठ के अर्धशतक और दोनों के बीच आठवें विकेट की शतकीय साझेदारी से बड़ौदा ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन यहां आंध्र के खिलाफ 373 रन बनाए.
बड़ौदा की टीम सात विकेट पर 247 रन से आगे खेलने उतरी. स्वप्निल और अतीत ने क्रमश: 30 और 16 रन से आगे खेलते हुए 88 और नाबाद 70 रन की पारियां खेली. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की. ये दोनों कल उस समय क्रीज पर आए थे जब टीम 203 रन पर सात विकेट गंवाकर मुश्किल में थी.
स्वप्निल ने 161 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और दो छक्के मारे जबकि अतीत ने 149 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके जमाये. आंध्र ने इसके जवाब में हनुमा विहारी (नाबाद 71) और रिकी भुई (नाबाद 53) के बीच तीसरे विकेट की 128 रन की साझेदारी की बदौलत दो विकेट पर 192 रन बनाकर बड़ौदा को ठोस जवाब दिया.
आंध्र की टीम अभी 183 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं.
गुजरात ने केरल पर बनाई बढ़त बनायी
निचले क्रम के बल्लेबाज चिराग गांधी के नाबाद अर्धशतक की बदौलत गुजरात ने आज यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन विषम परिस्थितियों से उबरते हुए केरल के खिलाफ 99 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की.
दो विकेट पर 60 रन से आगे खेलने उतरी गुजरात की टीम ने सलामी बल्लेबाज समित गोहेल की 69 रन की पारी के बावजूद 164 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद गांधी (नाबाद 91) ने रुजुल भट (44) के साथ सातवें विकेट के लिए 90 रन जोड़कर गुजरात को बढ़त दिलाई और टीम का स्कोर नौ विकेट पर 307 रन तक पहुंचाया.
दिन का खेल खत्म होने पर सिद्धार्थ देसाई खाता खोले बिना गांधी का साथ निभा रहे थे. केरल की तरफ से एमडी निधीश और जलज सक्सेना ने तीन-तीन जबकि अक्षय चंद्रन ने दो विकेट चटकाए. केरल ने पहली पारी में 208 रन बनाए थे.
संजय और सतीश के शतकों से विदर्भ मजबूत
युवा ओपनर बल्लेबाज संजय रामास्वामी और अनुभवी गणेश सतीश की शतकीय पारियों की मदद से विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी क्रिकेट मैच में पंजाब पर पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने की तरफ कदम बढ़ाये.
पंजाब की टीम कल 161 रन पर ढेर हो गयी थी और आज केवल संजय (161) ने उनके स्कोर की बराबरी कर दी. इस 22 साल के बल्लेबाज के अलावा गणेश सतीश (नाबाद 126) ने भी शतक जमाया. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 178 रन की साझेदारी ने विदर्भ ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 419 रन बनाकर 258 रन की बढ़त हासिल कर ली है.
संजय ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया. उन्होंने 339 गेंदें खेली तथा 18 चौके लगाये. सतीश ने प्रथम श्रेणी करियर का दसवां शतक लगाया. उन्होंने अब तक 217 गेंदों का सामना करके 11 चौके और दो छक्के लगाये हैं. स्टंप उखड़ने के समय उनके साथ अक्षय कर्णीवार 33 रन पर खेल रहे थे.
असम के खिलाफ कर्नाटक को मजबूत बढ़त
गौतम के और रविकुमार समर्थ के शतकों की बदौलत कर्नाटक ने रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 282 रन की मजबूत बढ़त के साथ अपना पलड़ा भारी रखा.
असम के पहली पारी में 145 रन के जवाब में कर्नाटक ने गौतम (नाबाद 147) और समर्थ (123) के शतकों की बदौलत छह विकेट पर 247 रन बना लिए हैं. गौतम ने 158 रन की अपनी तेजतर्रार पारी के दौरान अब तक 10 चौके और छह छक्के मारे हैं.
गौतम ने स्टुअर्ट बिन्नी (41) के साथ छठे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की जबकि श्रेयष गोपाल (नाबाद 38) के साथ वह सातवें विकेट के लिए 91 रन जोड़ चुके हैं.
कर्नाटक की टीम आज बिना विकेट खोए 77 रन से आगे खेलने उतरी थी. समर्थ ने मयंक अग्रवाल (31) के साथ पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े लेकिन इसके बाद एक समय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 215 रन हो गया था जिसके बाद गौतम ने दो उम्दा साझेदारियां करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
असम की ओर से स्वरूपम पुरकायस्थ ने 80 जबकि अरूप दास ने 101 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए.
छत्तीसगढ़ के खिलाफ बंगाल मजबूत
विपलव घोष के बाद सुदीप चटर्जी के भी शतक से बंगाल ने पहली पारी सात विकेट 529 रन बनाकर घोषित करने के बाद रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन यहां छत्तीसगढ़ का स्कोर 80 रन पर पांच विकेट करके अपना पलड़ा भारी रखा.
बंगाल की टीम आज दो विकेट पर 283 रन से आगे खेलने उतरी. चटर्जी ने 58 रन से आगे खेलते हुए 191 गेंद में 12 चौकों की मदद से 118 रन बनाए. निचले मध्यक्रम में अनुस्तूप मजूमदार (नाबाद 70) और बी अमित (50) ने भी अर्धशतकीय पारी खेलने के अलावा सात विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 500 रन के पार पहुंचाया.
अमित के आउट होते ही कप्तान मनोज तिवारी से पारी घोषित कर दी जिन्होंने स्वयं 36 रन की पारी खेली. इससे पहले कल सलामी बल्लेबाजों घोष ने 114 जबकि अभिषेक रमन ने 94 रन की पारी खेली थी.
छत्तीसगढ़ की ओर से शुभम सिंह ने 162 रन देकर चार विकेट चटकाए.
इसके जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम आशुतोष सिंह (नाबाद 51) के अर्धशतक के बावजूद अशोक डिंडा (छह रन पर दो विकेट) और मोहम्मद शमी (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 80 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. अभिमन्यु चौहान पांच रन बनाकर आशुतोष का साथ निभा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की फालोआन टालने के लिए अब भी 298 रन की दरकार है जबकि उसके सिर्फ पांच विकेट शेष बचे हैं.
वाशिंगटन सुंदर के शतक से तमिलनाडु को बढ़त
ओपनर बल्लेबाज के रूप में उतरे वाशिंगटन सुंदर के करियर के पहले शतक की बदौलत तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन त्रिपुरा के खिलाफ पहली पारी में बढ़त के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली.
वाशिंगटन सुंदर ने 223 गेंद में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 156 रन की पारी खेलने के अलावा अपने सलामी जोड़ीदार राणा दत्ता (76) के साथ पहले विकेट के लिए 162 रन जोड़कर टीम को शानदार शरुआत दिलाई. वाशिंगटन सुंदर ने इसके अलावा बाबा अपराजित (नाबाद 73) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 153 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर दो विकेट पर 332 रन तक पहुंचाया.
त्रिपुरा ने पहली पारी में 258 रन बनाए थे जिससे तमिलनाडु ने 74 रन की बढ़त हासिल कर ली है जबकि अभी उसके आठ विकेट शेष हैं.
इससे पहले आज सुबह सात विकेट पर 244 रन से आगे खेलने उतरी त्रिपुरा की टीम ने 14 रन जोड़कर 258 रन के स्कोर तक अपने बाकी तीन विकेट भी गंवा दिए. टीम की तरफ से स्मिट पटेल और यशपाल सिंह ने क्रमश: 99 और 96 रन की पारियां खेली थी.
तमिलनाडु की ओर से के विग्नेश ने 41 रन देकर चार जबकि वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए.
इशांत और मनन ने रेलवे को झकझोरा
कप्तान इशांत शर्मा की घातक गेंदबाजी और मनन शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन से दिल्ली ने रेलवे के शीर्ष क्रम को झकझोर कर रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली.
दिल्ली ने करनैल सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे चार दिवसीय मैच में मनन (136) के करियर के पहले शतक और पुलकित आनंद (55) के साथ उनकी सातवें विकेट पर 117 रन की साझेदारी की मदद से अपनी पहली पारी में 447 रन बनाये. मनन ने इसके बाद इशांत के साथ मिलकर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और रेलवे के शीर्ष क्रम को तहस नहस कर दिया.
रेलवे दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 58 रन बनाये हैं और वह दिल्ली से 389 रन पीछे है. तेज गेंदबाज इशांत ने अब तक 11 ओवर में 12 रन देकर तीन जबकि बायें हाथ के स्पिनर मनन ने 11 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिये हैं.
रेलवे की शुरूआत अच्छी नहीं रही और इशांत ने पारी की पहली गेंद पर ही सौरभ वकासकर को बोल्ड कर दिया. इसके बाद उन्होंने नितिन भिले (एक) को भी पवेलियन भेजा जबकि पहले बदलाव के रूप में आये मनन ने अरिंदम घोष (पांच) और अभिषेक यादव (एक) दोनों को पगबाधा आउट किया. सलामी बल्लेबाज शिवकांत शुक्ला (29 रन) ने 31 ओवर तक एक छोर संभाले रखा था लेकिन आखिर में वह इशांत की गेंद पर ध्रुव शोरे को कैच दे बैठे. स्टंप उखड़ने के समय कप्तान महेश रावत नौ और मनजीत चौधरी दो रन पर खेल रहे थे.
इससे पहले दिल्ली ने सुबह अपनी पहली पारी छह विकेट पर 318 रन से आगे बढ़ायी. मनन ने 68 रन से आगे खेलते हुए अपने प्रथम श्रेणी करियर का पहला शतक जमाया. उन्होंने अपनी परी में 216 गेंदें खेली तथा 17 चौके लगाये. नारंग ने अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले 183 गेंदों का सामना करके छह चौके जमाये. रेलवे की तरफ से अनुरीत सिंह ने 92 रन देकर चार और अविनाश यादव ने 96 रन देकर दो विकेट लिये जबकि दीपक बंसल, आशीष यादव और शिवकांत शुक्ला ने एक . एक विकेट हासिल किया.
खंडूड़ी और बैंस के शतकों से हिमाचल मजबूत
सलामी बल्लेबाज प्रियांशु खंडूड़ी (117) और विकेटकीपर बल्लेबाज अंकुर बैंस(143) के शतकों और दोनों के बीच 237 रन की साझेदारी के दम पर हिमाचल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच में गोवा के 255 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 356 रन बना लिये .
हिमाचल की बढ़त 101 रन की हो गयी और उसके छह विकेट शेष है.
खंडूड़ी और बैंस ने गोवा के गेंदबाजों को पहले सत्र में विकेट से महरूम रखा. गोवा को पहली सफलता चाय से पहले आखिरी ओवर में फेलिक्स अलेमाओ (83 रन पर दो विकेट) ने बैंस का विकेट लेकर दिलायी. बैंस ने 216 गेंद की पारी में 24 चौके लगाये. दूसरी छोर पर संभल कर बल्लेबाजी कर रहे खंडूड़ी का साथ देने आये कप्तान सुमीत वर्मा (आठ) और पारस डोगर (21) कुछ खास नहीं कर सके.
दिन का खेल खत्म होने से पहले खंडूड़ी को ऋतुराज सिंह ने पवेलियन भेजा. उन्होंने निखिल गंगता( नाबाद 32) के साथ 57 रन की साझेदारी की. गंगता के साथ अमित कुमार नौ रन पर क्रीज पर है.
गोवा की ओर से अलेमाओ के दो विकेट के अलावा सौरव बांदेकर और ऋतुराज ने एक-एक विकेट लिया.