नागपुर: घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले वसीम जाफर ने ईरानी ट्रॉफी मैच के दौरान फर्स्ट क्लास मैचों में 18,000 रन पूरे कर लिए हैं. जाफर इस क्लब में शामिल होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं. जाफर का यह 242वां फर्स्ट क्लास मैच है और उन्होंने लगभग 50 रन प्रति पारी की औसत से रन बनाये हैं. उनके नाम पर 53 शतक और 86 अर्धशतक शामिल हैं.


इसके साथ ही जाफर ने इरानी ट्रॉफी में 40 साल की उम्र में 250 अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. जाफर दिन का खेल खत्म होने तक 286 रन बनाकर नाबाद हैं. इरानी ट्रॉफी में जाफर ने मुरली विजय के निजी स्कोर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. 


जाफर से पहले इरानी ट्रॉफी के सबसे अधिक निजी स्कोर का रिकॉर्ड मुलरी विजय के नाम था. जिन्होंने साल 2012 में 266 रनों की पारी खेली थी.


भारतीय बल्लेबाजों में जाफर से पहले सुनील गावस्कर (25,834), सचिन तेंदुलकर (25,396), राहुल द्रविड़ (23,794), वीवीएस लक्ष्मण (19,730) और विजय हजारे (18,740) ने प्रथम श्रेणी मैचों में 18,000 से अधिक रन बनाये थे.


जाफर की भारत के लिए 31 टेस्ट मैचों में 1944 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच दस साल पहले अप्रैल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कानपुर में खेला था.