भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का डेब्यू लगभग तय माना जा रहा है. यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल का शानदार फॉर्म वेस्टइंडीज दौरे पर भी जारी रखा है. वेस्टइंडीज में खेले गए प्रैक्टिस मैच में जायसवाल ने 54 रन की शानदार पारी खेली.


यशस्वी जायसवाल को चेतेश्वर पुजारा की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है. दरअसल, डब्लूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद बीसीसीआई ने भविष्य की टीम बनाने की शुरुआत कर दी है. जायसवाल के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को भी वेस्टइंडीज भेजा गया है. लेकिन डेब्यू की रेस में जायसवाल फिलहाल ऋतुराज गायकवाड़ से आगे नज़र आ रहे हैं.


अगर यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका दिया मिलता है तो वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आएंगे. इसके साथ ही शुभमन गिल को नंबर तीन पर शिफ्ट किया जाएगा. यह कदम इसलिए उठाया जाएगा क्योंकि अब मिडिल ऑर्डर के बाकी सीनियर खिलाड़ियों का कैरियर भी ज्यादा नहीं बचा है. ऐसे में शुभमन गिल को ही मिडिल ऑर्डर को संभालना होगा. हालांकि फिलहाल के लिए नंबर चार पर विराट और पांच पर अंजिक्य रहाणे खेलते हुए नज़र आएंगे.


ईशान किशन को भी मिलेगा मौका


वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक और अहम बदलाव देखने को मिलेगा. इस सीरीज में ईशान किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है. केएस भरत का बाहर बैठना लगभग तय माना जा रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह भरत का बल्ले से नाकाम होना है. अब तक खेले गए पांच टेस्ट मैचों में भरत एक भी अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. इसके अलावा किशन का बल्लेबाजी करने का स्टाइल पंत के जैसा ही है जो कि टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है.