बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच एक अजीब स्थिति देखने को मिली जब स्ट्राइकर्स के सलामी बल्लेबाज जेक वेदराल्ड एक ही गेंद में दो बार रन आउट हो गए. 10वें ओवर में वह पल आया जब वेदरलैंड नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे और क्रिस ग्रीन बॉलिंग कर रहे थे. ग्रीन ने फिलिप साल्ट को एक गेंद फेंकी तो उन्होंने स्ट्रेट शॉट खेला और गेंद ग्रीन के हाथ पर लगकर पर स्टंप को लगी.
सिडनी थंडर की ओर से इस पर रन आउट की अपील गई. इसी दौरान दोनों रन बनाने के लिए दौड़ पड़े. इस बीच सिडनी थंडर विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के पास थ्रो आया और उन्होंने गिल्लियां बिखेर दी.
पहली बार के लिए दिया रनआउट
इसके बाद रिप्ले में देखा गया तो वेदराल्ड दोनों मौकों पर अपनी क्रीज पर नहीं पहुंचे थे और पहली बार के आधार रन आउट दिया गया, क्योंकि बल्लेबाज को दो बार रन आउट नहीं दिया जा सकता. वे 31 रन बनाकर आउट हुए.
कमेंटटेर भी हुए आश्चर्यचिकत
कमेंटटेर इसे देखकर आश्चर्यचिकत थे. ब्रेंडन जूलियन ने कहा "जेक वेदरल्ड क्या कर रहा है! बेकार रिनिंग "ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने कहा "वह अच्छा नहीं कर रहा था और वह अभी भी बाहर है उसे गंभीरता से अधिक ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है ”रिप्ले देखने के बाद वॉ ने कहा कि "मैंने पहले कभी ऐसा नहीं देखा."
स्ट्राइकर्स कोच और ऑस्ट्रेलियाई जेसन गिलेस्पी ने कहा “यह पहली बार है हमने सोचा कि एक तरफ ही आउट हुआ लेकिन वह दो बार आउट हुआ ” वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कमेंट्री में कहा, "मैंने कभी किसी को दो बार रन आउट होत हुए नहीं देखा."
यह भी पढ़ें-
IPL 2021: KKR के कुलदीप यादव को रिटेन करने से हैरान हैं गौतम गंभीर, जानिए क्या है कारण
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की चारों पिचों को ICC ने दी 'हाई रेटिंग'