Cricket: क्रिकेट जगत में 2 भाइयों द्वारा एक ही टीम से खेलने की खबरें आपने खूब सुनी होंगी, लेकिन जब जुड़वां भाई एकसाथ नजर आएं और एक ही टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दें तो उन्हें पहचानने में खिलाड़ियों समेत कोच को भी दिक्कत आ सकती है. इरफान पठान-युसुफ पठान, शॉन मार्श-मिचेल मार्श और स्टीव वॉ-मार्क वॉ के रूप में कई भाइयों की जोड़ी फेमस रही हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के 2 जुड़वां क्रिकेटर ऐसे थे, जिन्हें पहचान पाना बिल्कुल भी आसान नहीं था.
न्यूजीलैंड के 2 जुड़वां भाई हूबहू एक जैसे
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स स्टीव वॉ और मार्क वॉ भी जुड़वां हैं, लेकिन उनकी पहचान करना फिर भी आसान है. मगर न्यूजीलैंड के जुड़वां भाई हामिश मार्शल और जेम्स मार्शल का जन्म 15 फरवरी 1979 को हुआ था. उनके लुक्स, उनका हेयरस्टाइल और चेहरा भी हूबहू एक जैसा. इससे भी ज्यादा अजीब बात यह थी कि हामिश और जेम्स की हाइट लगभग एक समान थी और उनका बैटिंग स्टांस भी अलग नहीं था. इन सभी पहलुओं के कारण विपक्षी टीम अक्सर दोनों को पहचानने में चकमा खा जाती थीं.
विशेष रूप से जेम्स मार्शल को 2008 में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में ब्रेंडन मैकुलम के साथ 274 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप के लिए भी याद किया जाता है. उस वनडे मैच में जेम्स ने 161 रन की लाजवाब पारी खेली थी. यहां तक कि रिकी पॉन्टिंग ने भी 2005 में स्वीकार किया था कि वो मार्शल ब्रदर्स को देखकर चकरा गए थे.
कैसा रहा दोनों भाइयों का क्रिकेट करियर?
जेम्स मार्शल ने अपने क्रिकेट करियर में केवल 7 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 11 पारियों में केवल 218 रन बनाए थे. उन्होंने 10 वनडे मैच भी खेले जिनमें उनके नाम 250 रन हैं और इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने 3 टी20 मैच भी खेले, जिनमें उनके नाम केवल 14 रन हैं.
दूसरी ओर उनके जुड़वां भाई हामिश मार्शल की बात करें तो उन्होंने 13 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 652 रन बनाए. उनका एकदिवसीय करियर केवल 66 मैचों तक चला, जिनमें उनके नाम 1454 रन हैं. वहीं टी20 करियर में हामिश 3 मैचों में केवल 12 रन बना पाए थे. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 3 शतक और 14 अर्धशतकीय पारियां भी खेली.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, युवी और सूर्यकुमार ने भी लिए मजे