James Anderson Records: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. इस साल वह जुलाई में लॉर्ड्स के मैदान पर आखिरी बार टेस्ट खेलेंगे. इंग्लैंड के लिए पहली बार जेम्स एंडरसन 2003 में टेस्ट खेले थे. इस तरह जेम्स एंडरसन के 22 साल लंबे करियर का अंत होने वाला है. जेम्स एंडरसन ने 187 टेस्ट मैचों के अलावा 194 वनडे और 19 टी20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया. अब यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में आखिरी टेस्ट खेलेगा. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे जेम्स एंडरसन के 5 ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जिनका टूटना नामुमकिन जैसा लगता है.


जेम्स एंडरसन के इन रिकॉर्ड्स का टूटना है नामुमकिन


जेम्स एंडरसन के टेस्ट फॉर्मेट में 700 विकेट हैं. टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की फेहरिस्त में जेम्स एंडरसन टॉप पर हैं. जेम्स एंडरसन के अलावा बाकी किसी तेज गेंदबाज ने टेस्ट फॉर्मेट में 650 विकेट का भी आंकड़ा पार नहीं किया है. जेम्स एंडरसन से अधिक विकेट महज मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के नाम हैं और दोनों ही स्पिनर हैं. इसके अलावा जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज हैं. जेम्स एंडरसन के अलावा महज स्टुअर्ट ब्रॉड ही 150 टेस्ट मैचों से ज्यादा खेल सके.


टेस्ट में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज हैं जेम्स एंडरसन


साथ ही जेम्स एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज भी हैं. पिछले दिनों भारत के खिलाफ सीरीज में जेम्स एंडरसन ने पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा था. कुंबले ने अपने करियर में 18355 रन दिए थे जबकि एंडरसन 18569 रन दे चुके हैं.


इसके अलावा टेस्ट में एंडरसन ने विकेटकीपर के कैच की मदद से 197 विकेट झटके हैं. जेम्स एंडरसन विकेटकीपर के कैच से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं.


टेस्ट में सबसे ज्यादा बॉल डालने वाले पेसरों की फेहरिस्त में टॉप पर


वहीं, इन रिकॉर्ड्स के अलावा जेम्स एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा बॉल डालने वाले पेसर भी हैं. अब तक वह अपने करियर में 39877 गेंद डाल चुके हैं. तेज गेंदबाजों की बात करें तो जेम्स एंडरसन के बाद दूसरे नंबर पर काबिज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 33698 गेंद डाले हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: 59 मैच पूरे, फिर भी किसी टीम ने प्लेऑफ में नहीं किया क्वालीफाई; जानिए अभी किस किस के पास है मौका


PAK vs IRE: आर्मी की ट्रेनिंग भी नहीं आई काम, आयरलैंड से हारी पाकिस्तान के भारतीय फैंस ने लिए खूब मज़े