James Anderson Love Story: पति के लिए पत्नी ने छोड़ी मॉडलिंग, दिल छू लेने वाली है जेम्स एंडरसन और डेनियल की लव स्टोरी
James Anderson: कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जेम्स एंडरसन अब सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले हैं. उन्होंने डेनियल लॉयड से शादी की है और एंडरसन की दो बेटियां भी हैं.
![James Anderson Love Story: पति के लिए पत्नी ने छोड़ी मॉडलिंग, दिल छू लेने वाली है जेम्स एंडरसन और डेनियल की लव स्टोरी James Anderson and Daniella Lloyd Love Story and James Anderson records retirement James Anderson Love Story: पति के लिए पत्नी ने छोड़ी मॉडलिंग, दिल छू लेने वाली है जेम्स एंडरसन और डेनियल की लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/5f1c5083cc1befe683a4e88977165bce1715494129948854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
James Anderson and Daniella Lloyd Love Story: इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी जेम्स एंडरसन ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 20 साल के शानदार करियर के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है. एंडरसन की कहानी सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है बल्कि उनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है.
पहली नजर में हुआ था प्यार
जेम्स एंडरसन ने 2006 में मॉडल डैनियल लॉयड से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात 2004 में लंदन के एक नाइट क्लब में हुई थी. यह पहली नजर का प्यार था और दोनों ने दो साल के रिलेशनशिप के बाद शादी कर ली. शादी के बाद डैनियल ने अपने मॉडलिंग करियर को छोड़ दिया और पति के साथ लंदन शिफ्ट हो गईं. अब, वह अपने परिवार और चैरिटी पर काम करती है, जिसमें "ए गुडबाय चैरिटी" भी शामिल है. जेम्स एंडरसन और डैनियल लॉयड की दो बेटियां है.
टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने का रिकॉर्ड
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट लिए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी दूसरे नंबर पर हैं. साथ ही टेस्ट, ओडीआई और टी20 मिलाकर एक ग्राउंड पर सबसे विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं उन्होंने एक ग्राउंज पर 141 विकेट लिए है.
जेम्स एंडरसन इंटरनेशनल डेब्यू मैच
जेम्स एंडरसन ने एक ओडीआई मैच से अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू में किया था. उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और अपना आखिरी वनडे मैच 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. इसके बाद उनका इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ था और आखिरी टेस्ट मैच 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे. जेम्स एंडरसन का टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था और उनका आखिरी टी20 मैच 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था.
यह भी पढ़ें: KKR vs MI: मुंबई इंडियंस को हराकर KKR ने बनाया रिकॉर्ड, पढ़ें कैसे ईडन गार्डन्स में गाड़ दिया झंडा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)