James Anderson Record: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल, एंडरसन अब टेस्ट क्रिकेट में 35000 से ज्यादा गेंद करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. 


एंडरसन भारत और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे. एंडरसन से पहले तीन स्पिनर्स यह कारनामा कर चुके हैं. इसका मतलब है कि ओवरआल एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 35,000 से ज्यादा गेंद करने वाले दुनिया के पहले तेज़ गेंदबाज़ और कुल चौथे गेंदबाज़ हैं. 


इस लिस्ट में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (44,039 गेंदें), भारत के अनिल कुंबले (40,850) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (40,705) भी शामिल हैं. वहीं तेज गेंदबाजों में उनके बाद वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श (30,019 गेंदें), इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (29,863) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा (29,248) का नंबर आता है. 


बतौर तेज़ गेंदबाज़ दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं एंडरसन


22 मई 2003 को लॉर्ड्स के मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने वाले एंडरसन ने अपने पहले टेस्ट की पहली ही पारी में पांच विकेट लिए थे. इसके बाद से लगातार टेस्ट क्रिकेट में उनका बोलबाला रहा. वह टेस्ट में बतौर तेज़ गेंदबाज़ दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 


अपना 164वां टेस्ट मैच खेल रहे एंडरसन ने अभी तक 621 विकेट लिये और वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुरलीधरन (800) और वार्न (708) के बाद तीसरे नंबर पर हैं. 


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़


मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट  (श्रीलंका)


शेन वॉर्न- 708 विकेट  (ऑस्ट्रेलिया)


जेम्स एंडरसन- 621 विकेट (इंग्लैंड)


अनिल कुंबले- 619 विकेट (भारत)