ICC Test Ranking: 40 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, तोड़ दिया 87 साल पुराना रिकॉर्ड
James Anderson: आईसीसी की तरफ से जारी लेटेस्ट टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में अब जेम्स एंडरसन नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस नंबर 3 के स्थान पर खिसक गए हैं.
![ICC Test Ranking: 40 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, तोड़ दिया 87 साल पुराना रिकॉर्ड james anderson becomes the oldest bowler to be number 1 in icc test ranking ICC Test Ranking: 40 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, तोड़ दिया 87 साल पुराना रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/8091b686ce3b1425c118ef3f7d6cc4851677056509841582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Latest ICC Test Ranking: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 22 फरवरी को टेस्ट फॉर्मेट में खिलाड़ियों की लेटेस्ट रैंकिंग को जारी किया. टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में जो एक बड़ा बदलाव देखने को मिला वह 40 साल के जेम्स एंडरसन का पहला स्थान हासिल करना. जेम्स एंडरसन ने इसी के साथ 87 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया जिसमें वह सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है.
जेम्स एंडरसन से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी क्लारी ग्रिमेंट के नाम पर था जो साल 1936 में सबसे ज्यादा उम्रदराज नंबर-1 रैंकिंग खिलाड़ी बने थे. वहीं लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग को लेकर बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भारत के खिलाफ अपने खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है. अब वह नंबर 1 गेंदबाज के स्थान से तीसरे नंबर के गेंदबाज बन गए हैं.
पैट कमिंस के अब 858 रेटिंग अंक हैं वहीं रैंकिंग में दूसरे स्थान पर भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अभी भी कायम हैं जिनके पास 864 रेटिंग अंक हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा ने टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 7 स्थानों की छलांग लगाते हुए 763 अंकों के साथ अब सीधे 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में अक्षर पटेल पहुंचे 5वें स्थान पर
टेस्ट फॉर्मेट में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग पर नजर डाली जाए तो उसमें टॉप-5 में से 3 भारतीय खिलाड़ी दिखाई देंगे. रवींद्र जडेजा जहां 460 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 376 रेटिंग अंकों के साथ अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा हुआ है.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती 2 मुकाबलों में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल भी अब 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. अक्षर ने 2 स्थानों की छलांग लगाते हुए अब 263 रेटिंग अंकों के साथ 5वां स्थान हासिल किया है.
यह भी पढ़े...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)