(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch Video: James Anderson ने शुभमन गिल और पुजारा को अपने 'ट्रैप' में फंसाया, देखें वीडियो
James Anderson ने भारतीय ओपनर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा को सस्ते में पवैलियन भेजा. वहीं, टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही.
IND vs ENG 2022: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड (England) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ओपनर के तौर पर उतरे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) जल्दी आउट हो गए, दोनों बल्लेबाजों को जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने आउट किया.
दोनों ओपनर एंडरसन का बने शिकार
दरअसल, एजबेस्टन (Edgbaston) के मैदान पर बादल छाए हुए हैं, इस वजह से इंग्लैंड (England) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड (England) के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा संभाला. ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने शुरूआत में कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए, लेकिन वह जेम्स एंडरसन (James Anderson) की बॉल पर अपना विकेट गवां बैठे.
Jimmy is back with a 💥
— England Cricket (@englandcricket) July 1, 2022
Scorecard/Videos: https://t.co/jKoipF4U01
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/dalxxQ26yQ
सस्ते में निपटे गिल और पुजारा
शुभमन गिल (Shubhman Gill) जिस बॉल पर आउट हुए वह लेट स्विंग हुई, जबकि उससे पहले तक जेम्स एंडरसन (James Anderson) लगातार आउट स्विंगर डाल रहे थे. शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 17 रनों की पारी खेली. गिल (Shubhman Gill) ने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके लगाए. वहीं, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. दोनों भारतीय ओपनर को जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने आउट किया.
ये भी पढ़ें-
England vs India: एंडरसन के नाम दर्ज हुआ एक और बड़ा रिकॉर्ड, टीम इंडिया के खिलाफ हासिल किया यह मुकाम
IND vs ENG, 5th Test Live: ऋषभ पंत ने जड़ा अर्धशतक, जडेजा के साथ मजबूत साझेदारी