अंतर्राष्ट्रीय संन्यास के बाद जेम्स एंडरसन की क्रिकेट के मैदान पर होगी वापसी, जानें किस टीम के लिए खेलेंगे
James Anderson: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद एक बार फिर पेशेवर क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं.
James Anderson Lancashire 2025: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने जुलाई 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. एंडरसन ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में भी अपना नाम दिया था, लेकिन उसमें वह अनसोल्ड रहे थे. अब इंग्लिश गेंदबाज काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. एंडरसन ने लंकाशायर के साथ एक साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.
बता दें कि एंडरसन काउंटी चैंपियनशिप और विटैलिटी ब्लास्ट दोनों में लंकाशायर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. फैंस एक बार फिर अपने पसंदीदा गेंदबाज जेम्स एंडरसन को क्रिकेट के मैदान पर देख पाएंगे. बताते चलें के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद 42 साल के एंडरसन इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन गए थे. अब वह कोच होने के साथ-साथ क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे.
सोमवार की लंकाशायर की तरफ से एंडरसन के खेलने की जानकारी दी गई. 2002 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने से पहले इंग्लिश गेंदबाज ने 2001 में लंकाशायर के लिए डेब्यू किया था. लंकाशायर के लिए एक बार फिर खेलने को लेकर एंडरसन ने कहा, "जब मैं टीनएजर था तब से यह क्लब मेरे जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा रहा है, इसलिए दोबारा लाल गुलाब पहनने का अवसर पाना वाकई में खास है. मैं अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं जिससे यह पक्का कर सकूं कि सीजन शुरू होने पर मैं अच्छा परफॉर्म कर सकूं."
His story continues... 🤩🐐
— Lancashire Cricket Men (@lancscricket) January 13, 2025
Lancashire Cricket is delighted to confirm that @jimmy9 has signed a one-year contract to continue his playing career.
Jimmy will be available for the 2025 @CountyChamp and @VitalityBlast!
🌹 #RedRoseTogether
704 विकेट के साथ खत्म किया टेस्ट करियर
बता दें कि जेम्स एंडरसन ने 704 विकेट के साथ अपना टेस्ट करियर खत्म किया था. उन्होंने 2003 में टेस्ट डेब्यू किया था. एंडरसन ने करियर में कुल 188 टेस्ट खेले. इन मैचों की 350 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 26.45 की औसत से 704 विकेट लिए, जिसमें उनका मैच बेस्ट फिगर 11/71 का रहा. इस दौरान उन्होंने 32 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें...
टीम इंडिया में सब कुछ ठीक नहीं? रोहित, गंभीर और अगरकर के विवाद पर बोले BCCI उपाध्यक्ष