राजकोट: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में 17 नवंबर से शुरू हो रहा दूसरा क्रिकेट टेस्ट खेल सकेंगे.



 



इंग्लैंड के लिये रिकार्ड सर्वाधिक टेस्ट विकेट ले चुके एंडरसन कंधे की चोट से उबरकर लौटे हैं. वह पहले टेस्ट से बाहर है लेकिन उन्हें दूसरा टेस्ट खेलने की उम्मीद है.



 



उन्होंने ‘स्काय स्पोर्ट्स ’ से कहा,‘‘मैंने पिछले सप्ताह लोबोरो में कुछ अभ्यास किया. उम्मीद है कि मैं दूसरा टेस्ट खेल सकूंगा. देखना है कि यह सप्ताह कैसे जाता है. अगले दो तीन दिन में तस्वीर साफ हो जायेगी.’’



 



एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के जरिये अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड को बधाई देते हुए कहा,‘‘मुझे लगा था कि मैं यह देख नहीं सकूंगा लेकिन मुझे खुशी है कि मैं समय पर आ गया और उसे एंड्रयू स्ट्रास से कैप लेते देख सका. यह वाकई शानदार उपलब्धि है.’’