इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 563 विकेट हासिल करते हुए आस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा की बराबरी कर ली है.


भारत के खिलाफ यहां ओवल मैदान पर जारी पांचवें टेस्ट मैच की चौथी पारी में सोमवार को दो विकेट लेने के साथ ही उन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित किया. एंडरसन अब टेस्ट क्रिकेट में मैकग्रा के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं.


पांचवें टेस्ट मैच से पहले एंडरसन ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर कुल 559 विकेट लिए थे. मैच की दूसरी और चौथी पारी में दो-दो विकेट लेकर वह मैकग्रा के बराबर आ गए.


अपनी स्विंग से दुनिया भर के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने वाले एंडरसन यह रिकॉर्ड बनाने के लिए कुल 143 मैच खेले, जबकि अपनी सटीक लाइन एवं लैंथ के लिए प्रसिद्ध मैकग्रा ने केवल 124 मैचों में भी इतने विकेट लिए थे.


मैकग्रा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में खेला था.


टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई लिजेंड मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 800 विकेट चटकाए हैं. जबकि इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलियाई महान स्पिनर शेन वॉर्न हैं. उनके नाम टेस्ट में 708 विकेट दर्ज हैं.


इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले हैं. जिन्होंने टेस्ट में 619 विकेट चटकाए हैं.