इंग्लैंड के पेसर जेम्स एंडरसन (28) एक बार और पांच विकेट लेकर टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में अपने ही देश के इयान बॉथम और भारत के रविचंद्रन अश्विन से आगे निकल गए हैं. बाथम और अश्विन ने 27 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं.
37 साल के एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 40 रन देकर पांच विकेट लिए. एंडरसन अब पारी में सबसे अधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट में सबसे अधिक 67 बार पारी में पांच विकेट लेने का रिकार्ड है. इसके बाद आस्ट्रेलिया के शेन वार्न (37), न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली (36), भारत के अनिल कुम्बले (35), श्रीलंका के ही रंगना हेराथ (34) और आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ (29) का नम्बर है.
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की अगर बात करें तो इंग्लैंड ने पहले इनिंग्स में 269 रन बनाए जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 223 रनों पर ही आउट हो गई. इसके बाद अब तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट खोकर 218 रन बना लिए हैं. अब इंग्लैंड की टीम 264 रनों की लीड ले चुकी है.
टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने 28वीं बार लिए पूरे 5 विकेट, बॉथम, अश्विन को छोड़ा पीछे
ABP News Bureau
Updated at:
05 Jan 2020 09:53 PM (IST)
श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट में सबसे अधिक 67 बार पारी में पांच विकेट लेने का रिकार्ड है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -