James Anderson Last Test ENG vs WI: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन (James Anderson) अपना आखिरी टेस्ट 10 जुलाई, बुधवार से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लॉर्ड्स में खेलेंगे. इस आखिरी मुकाबले में एंडरसन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा. अब तक टेस्ट में 700 विकेट चटका चुके एंडरसन को ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए 9 विकेट लेने की दरकार होगी. तो आइए जानते हैं कि 9 विकेट लेते ही एंडरसन किस महारिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे. 


मौजूदा वक़्त में एंडरसन टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ हैं. इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 800 टेस्ट विकेट के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न 708 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में एंडरसन अगर अपने आखिरी टेस्ट में 9 विकेट चटका लेते हैं, तो वह शेन वॉर्न को पीछे छोड़ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बन जाएंगे. 


तेज़ गेंदबाज़ों में है पहला नंबर 


गौर करने वाली बात यह है कि बतौर तेज़ गेंदबाज़ एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं. एंडरसन 700 विकेट ले चुके हैं और उनके ऊपर ज़्यादा विकेट के साथ मौजूदा दोनों ही गेंदबाज़ स्पिनर हैं. लिस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज़ गेंदबाज़ इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने टेस्ट में 604 विकेट लिए. 


एंडरसन ने भारत के खिलाफ पूरे किए थे 700 विकेट 


इस साल की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली गई थी. इसी सीरीज़ में एंडरसन ने 700 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छुआ था. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लिश पेसर 708 विकेट का आंकड़ा पार कर पाते हैं या नहीं. 


अब तक ऐसा रहा टेस्ट करियर 


एंडरसन ने अब तक अपने करियर में 187 टेस्ट खेल लिए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्याद मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. लिस्ट में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट के साथ अव्वल नंबर पर हैं. एंडरसन ने टेस्ट की 348 पारियों में 26.52 की औसत से 700 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका मैच बेस्ट 11/71 का रहा. इंग्लिश पेसर ने मई, 2003 में टेस्ट डेब्यू किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


ENG vs WI: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए जारी की प्लेइंग XI, जेम्स एंडरसन का होगा फेयरवेल मैच