IND vs ENG: बशीर और रेहान के दुनिया में आने से पहले जेम्स एंडरसन कर चुके थे डेब्यू, अब साथ में खेलेंगे टेस्ट
James Anderson: जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. एंडरसन के साथ शोएब बशीर और रेहान अहमद भी दूसरा मुकाबला खेलेंगे.
James Anderson, Shoaib Bashir And Rehan Ahmed: कुदरत क्या करिश्मा कर दे किसी को नहीं पता. कई बार ऐसा कुछ हो जाता है, जिसके बारे में कभी सोचा भी नहीं गया हो. अब इग्लैंड टीम में भी ऐसा कारनामा होने जा रहा है, जहां पेसर जेम्स एंडरसन के साथ दो ऐसे खिलाड़ी टेस्ट खेलेंगे जिनकी उम्र जेम्स एंडरसन के टेस्ट करियर से भी कम है. ऐसा कभी सोचा भी नहीं गया होगा कि इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर और रेहान अहमद जेम्स एंडरसन के साथ टेस्ट मैच खेलेंगे.
एंडरसन ने मई, 2003 में टेस्ट डेब्यू किया था. एंडरसन के टेस्ट डेब्यू तक शोएब बशीर और रेहान अहमद का कोई नामो-निशान नहीं था. रेहान अहमद का जन्म अगस्त, 2004 में हुआ था. इसके अलावा शोएब बशीर की पैदाइश अक्टूबर, 2003 की है. दोनों स्पिनर की पैदाइश से पहले ही एंडरसन टेस्ट डेब्यू कर चुके थे. टेस्ट से पहले एंडरसन ने दिसंबर, 2002 में वनडे के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था.
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलेंगे साथ
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा चुका है. अब दूसरा टेस्ट 02 फरवरी से विशाखापटनम में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में सिर्फ रेहान अहमद इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. अब दूसरे टेस्ट में रेहान के अलावा अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन और युवा स्पिनर शोएब बशीर को भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है.
शोएब बशीर करेंगे अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के ज़रिए शोएब बशीर अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करेंगे. बशीर पहले मुकाबले में पासपोर्ट की दिक्कतों के चलते इंग्लैंड का हिस्सा नहीं बन पाए थे. पासपोर्ट में दिक्कत के चलते शोएब देर में भारत आए थे, जिसके चलते वो पहले टेस्ट के लिए मौजूद नहीं थे. अब दूसरे टेस्ट के ज़रिए बशीर अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करेंगे.
ये भी पढ़ें...
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं होगी मोहम्मद शमी की वापसी, सामने आया ताजा अपडेट