(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
James Anderson Networth: है घर, है पैसा, है गाड़ी... हनी सिंह के इस गाने पर फिट बैठती है जेम्स एंडरसन की नेटवर्थ, जानिए कितनी है कुल संपत्ति?
James Anderson: 42 साल के जेम्स एंडरसन ने अपना आखिरी 188वां टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. इस मैच के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.
James Anderson Networth: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीत लिया है. इस पहले टेस्ट मैच में 42 साल के हो चुके जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच जेम्स एंडरसन का 188वां और आखिरी टेस्ट मैच था. एंडरसन ने अपनी काबिलियत से क्रिकेट की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है. हाल ही में उन्होंने लंकाशायर के लिए सात विकेट लेकर उम्र का महज एक नंबर साबित किया था. टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन के नाम कुल 704 विकेट रहे. वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.
इतना ही नहीं, जेम्स एंडरसन कमाई के मामले में भी किसी क्रिकेटर से कम नहीं हैं. उनके पास करोड़ों की संपत्ति, आलीशान घर और दमदार कारें हैं. एंडरसन को लग्जरी गाड़ियों का शौक है. उनके पास कई मंहगी कारे हैं. साथ ही वह एक आलीशान घर के भी मालिक हैं.
एंडरसन की कुल संपत्ति
जेम्स एंडरसन की नेट वर्थ लगभग 160 करोड़ रुपए है. जी हां, आपने सही पढ़ा. एंडरसन की जेब खूब भरी हुई है. उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से सालाना 80 करोड़ रुपए की तगड़ी सैलरी मिलती है. इसके अलावा, वे कई बड़े ब्रांड्स के एंबेसडर भी हैं, जिससे उनकी कमाई में और इजाफा होता है.
शानदार घर और दमदार कारें
जेम्स एंडरसन की जिंदगी भी उतनी ही शानदार है जितनी उनकी गेंदबाजी. उनके पास चेशायर में एक बहुत ही लग्जरी घर है. इसके अलावा, उनके पास बीएमडब्ल्यू एम3 (BMW M3) और ऑडी आर6 (Audi R6) जैसी दमदार कारें भी हैं.
एंडरसन ने गेंद से किया है कमाल
जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज होने का रिकॉर्ड बनाया है. उनके नाम 700 से ज्यादा टेस्ट विकेट हैं. जेम्स एंडरसन ने 188 टेस्ट मैचों में 2.79 की इकॉनमी से 704 विकेट लिए हैं. उन्होंने 194 वनडे मैचों में 4.92 की इकॉनमी से 269 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7.84 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए हैं.
टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन का बेस्ट बॉलिंग फिगर 42 रन देकर 7 विकेट है. इसके अलावा वनडे में उनका सबेस्ट बॉलिंग फिगर 23 रन देकर 5 विकेट है. टी20 इंटरनेशनल में जेम्स एंडरसन का बेस्ट बॉलिंग फिगर 23 रन देकर 3 विकेट है.
यह भी पढ़ें:
James Anderson: तो इस वजह से 22 साल तक चला जेम्स एंडरसन का करियर, आखिरी मैच से पहले खुद खोला था राज