Cricket Records: सिडनी में चल रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही जेम्स एंडरसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. एंडरसन अब सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. सिडनी टेस्ट उनके करियर का 169वां टेस्ट है. उन्होंने इस टेस्ट में उतरने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ को एक साथ पीछे छोड़ा है. ये हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी..
No.1 सचिन तेंदुलकर: मास्टर ब्लास्टर सचिन ने 1989 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले. वे सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर हैं. इनके नाम सबसे ज्यादा टेस्ट रन का भी रिकॉर्ड है. सचिन ने 15,921 टेस्ट रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में इनके नाम 46 विकेट भी दर्ज हैं.
No.2 जेम्स एंडरसन: महान तेज गेंदबाजों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर चुके एंडरसन अब तक 169 टेस्ट मैच का हिस्सा रह चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में इनके नाम 640 विकेट हैं. ये सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.
No.3 रिकी पोंटिंग: साल 1995 से 2012 तक रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैच खेले. इस बल्लेबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में 13,378 रन दर्ज है.
No.4 स्टीव वॉ: ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने भी 168 टेस्ट मैच खेले हैं. साल 1985-2004 के बीच इस क्रिकेटर ने 10,927 रन बनाए हैं.
No.5 जैक कैलिस: दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने 1995 से 2013 के बीच में 166 टेस्ट मैच खेले. कैलिस के नाम 13,289 रन के साथ ही 292 विकेट भी दर्ज हैं. ये सर्वकालिक महान ऑलराउंडर्स में से एक हैं.
यह भी पढ़ें..
Cricket Talks: क्या है डिविलियर्स का फ्यूचर प्लान? विस्फोटक बल्लेबाज ने खुद बताई अपनी ख्वाइशें