Most Test Matches in Career: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम दर्ज है. सचिन ने अपने करियर में कुल 200 टेस्ट मैच खेले हैं. 1989 में टेस्ट डेब्यू करने वाले सचिन ने 2013 में आखिरी टेस्ट खेला था. वह टेस्ट क्रिकेट में पूरे 24 साल तक एक्टिव रहे थे. अब इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) सचिन के इस टेस्ट रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं.
जेम्स एंडरसन अब तक 179 टेस्ट मैच खेले चुके हैं. सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में वह दूसरे पायदान पर है. वह सचिन तेंदुलकर से अब महज 21 टेस्ट पीछे रह गए हैं. एंडरसन की फिटनेस और उनकी फॉर्म को देखते हुए यह आसानी से कहा जा सकता है कि यह खिलाड़ी अगले दो साल में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाला खिलाड़ी बन सकता है.
40 साल की उम्र और नंबर-1 रैंकिंग
एंडरसन फिलहाल 40 साल के हो चुके हैं लेकिन उनकी फिटनेस लाजवाब है. वह अभी भी उसी स्पीड के साथ गेंद करते हैं, जैसी वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में किया करते थे. उनकी स्विंग और रिवर्स स्विंग अभी भी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी करती है. सबसे खास बात तो यह कि यह गेंदबाज फिलहाल टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बॉलर है. ऐसे में अगले दो-तीन साल तक वह आसानी से टेस्ट खेल सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो सचिन का यह विशाल रिकॉर्ड एंडरसन अपने नाम कर लेंगे.
इंग्लैंड की टीम को दिसंबर 2024 तक यानी अगले 22 महीनों में 22 टेस्ट मैच खेलने हैं. अगर एंडरसन नियमित तौर पर इन मैचों में प्लेइंग-11 में बने रहते हैं तो वह अगले साल के अंत में सचिन को पछाड़ देंगे.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी भी बन सकते हैं एंडरसन
एंडरसन ने अपने करियर में अब तक 179 टेस्ट मैचों में 685 विकेट चटकाए हैं. वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. यहां वह दूसरे नंबर पर मौजूद शेन वॉर्न (708 विकेट) को इसी साल जून में शुरू हो रही एशेज सीरीज में पछाड़ सकते हैं. अगर वह दो से तीन साल तक क्रिकेट खेलना बरकरार रखते हैं और इसी लय से करते रहते हैं तो टॉप पर काबिज़ मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) को भी पीछे छोड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें...