James Anderson Test Wickets: न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कीवी टॉप ऑर्डर को पूरी तरह बिखेर दिया. उन्होंने न्यूजीलैंड के शुरुआती तीन विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को ड्राइविंग सीट पर ला दिया. एक ओर इंग्लैंड की टीम तो अब इस टेस्ट में जीत की ओर आगे बढ़ ही रही है, दूसरी ओर एंडरसन भी एक विशाल रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ चले हैं.
40 वर्षीय एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट में कुल 685 विकेट हो चुके हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट का आंकड़ा छूने वाले तीसरे गेंदबाज बनने के तो करीब हैं ही, साथ ही वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी आने वाले हैं. इस क्रम पर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न मौजूद हैं, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट दर्ज है. एंडरसन इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 24 विकेट दूर रह गए हैं. संभवतः इस जून में खेली जाने वाली एशेज सीरीज में एंडरसन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पीछे छोड़ सकते हैं.
तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं एंडरसन
एंडरसन फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. यहां पहले पायदान पर मुथैया मुरलीधरन हैं. श्रीलंका के इस लीजेंड स्पिनर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट दर्ज हैं. एंडरसन के लिए मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ना तो मुश्किल नजर आता है लेकिन वह वॉर्न का रिकॉर्ड निश्चित तौर पर तोड़ सकते हैं.
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले फास्ट बॉलर
एंडरसन ने अपना टेस्ट डेब्यू मई 2003 में किया था. इस साल (2023) गर्मी में उनके टेस्ट करियर के 20 साल भी पूरे हो जाएंगे. फिलहाल यह दिग्ग्ज अपने करियर का 179वां टेस्ट खेल रहे हैं. अब तक उन्होंने 25.88 की बॉलिंग एवरेज से कुल 685 विकेट चटकाए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में 32 बार 5 या 5 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं. 3 टेस्ट मैचों में उन्होंने 10 या 10 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं.
यह भी पढ़ें...
IND vs AUS: क्या टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं थी नागपुर और दिल्ली की पिच? जानें ICC का फैसला