James Anderson Replacement: जेम्स एंडरसन (James Anderson) अपने करियर का आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लॉर्ड्स में खेल रहे हैं. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन टेस्ट मैचों की शुरुआत 10 जुलाई, बुधवार से हुई. सीरीज़ का पहला मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. यह इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन का आखिरी मैच है. इस मैच में एंडरसन को रिप्लेस करने वाले तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन (Gus Atkinson) भी खेल रहे हैं. यह एटकिंसन का डेब्यू टेस्ट मैच है और उन्होंने मुकाबले की पहली ही पारी में कमाल करते हुए 7 विकेट अपने नाम कर लिए.
गस एटकिंसन को पहले से ही एंडरसन के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा था और उन्होंने पहले ही टेस्ट में कमाल कर बता दिया कि वह दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ के सटीक रिप्लेसमेंट हैं. एटकिंसन ने वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों को अपने आगे टिकने नहीं दिया. उन्होंने एक के बाद एक कुल 7 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया. एटकिंसन ने विकेट लेने की शुरुआत वेस्टइंडीज़ के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को बोल्ड करने के साथ की. उन्होंने ब्रैथवेट के अलावा किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, जेसन होल्डर, जोशुआ डी सिल्वा, अल्जारी जोसेफ और शमार जोसेफ को अपना शिकार बनाया.
121 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज़
मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज़ को महज़ 121 रनों पर ढेर कर दिया. इस दौरान गस एटकिंसन ने 7 विकेट चटकाए. इसके अलावा जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स और कप्तान बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला. टेस्ट का पहला दिन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 189 रन बोर्ड पर लगा लिए. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक 29 गेंदों में 3 चौके लगाकर 25* रन बनाकर और जो रूट 39 गेंदों में 1 चौके की मदद से 15* रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक वेस्टइंडीज़ के लिए जेडेन सील्स ने 2 और जेसन होल्डन ने 1 विकेट अपने नाम कर लिया है.
ये भी पढ़ें...