James Anderson: तो इस वजह से 22 साल तक चला जेम्स एंडरसन का करियर, आखिरी मैच से पहले खुद खोला था राज
ENG vs WI: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 188वां टेस्ट खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने 22 साल तक इंग्लैंड क्रिकेट को अपना योगदान दिया.
![James Anderson: तो इस वजह से 22 साल तक चला जेम्स एंडरसन का करियर, आखिरी मैच से पहले खुद खोला था राज James Anderson Retirement before last match revealed the secret said Do not have any regrets James Anderson: तो इस वजह से 22 साल तक चला जेम्स एंडरसन का करियर, आखिरी मैच से पहले खुद खोला था राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/d56c71c946432f8a92c52fed7eb733671720836702303854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
James Anderson Retirement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट दौरा इंग्लैंड से शुरू हुआ. जहां इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीत लिया. इस पहले टेस्ट मैच को खेलने के बाद इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जेम्स एंडरसन का शानदार सफर खत्म हो गया है. अपने आखिरी मैच से पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आखिर क्यों उनका करियर 22 साल तक इंग्लैंड से जुड़ा रहा.
42 साल की उम्र में अपना आखिरी टेस्ट खेलने से पहले जेम्स एंडरसन ने कहा था- "मुझे गर्व है और मैं अभी भी खुद को सर्वश्रेष्ठ बनाने की कोशिश कर रहा हूं. भले ही मेरा एक मैच बचा हो, मैंने अभी भी उतनी ही मेहनत की है जितनी मैं कर सकता था."
एंडरसन ने कहा- "मुझे लगता है कि मैं अभी भी उतना ही अच्छा गेंदबाजी कर रहा हूं जितनी पहले करता था. लेकिन मुझे पता था कि यह कभी न कभी खत्म होना ही है, चाहे अब हो या एक-दो साल बाद. मुझे कोई शिकायत नहीं है. मुझे कोई पछतावा नहीं है, मैंने इंग्लैंड के लिए सैकड़ों मैच खेले हैं, उन लोगों के साथ खेला है जो मुझसे कहीं ज्यादा प्रतिभाशाली थे लेकिन उन्हें चोटों के कारण मौका नहीं मिला."
जेम्स एंडरसन ने 700 टेस्ट विकेट का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है. टेस्ट मैचों की संख्या के मामले में, केवल भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने एंडरसन के 188 मैचों से ज्यादा खेले हैं. इन 188 टेस्ट मैचों में, जेम्स एंडरसन ने 350 पारियों में गेंदबाजी की है. 350 पारियों में, उन्होंने 2.79 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 704 विकेट लिए हैं. जेम्स एंडरसन का एक पारी में बेस्ट बॉलिंग फिगर 42 रन देकर 7 विकेट है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)