England Playing 11 for Edgabston Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. इस टेस्ट को पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया था. फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लैंड के हौंसले बुलंद हैं. भारत के खिलाफ खेले जाने वाले अहम मुकाबले में इंग्लैंड की टीम कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर सकती है.
नए कप्तान बेन स्टोक्स और नए कोच ब्रैडम मैकुलम ने टेस्ट में इंग्लैंड की टीम का खेलना का तरीका बदल कर रख दिया है. इंग्लैंड के बल्लेबाज टेस्ट में लंबे समय से परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे. लेकिन कप्तान और कोच की नई जोड़ी से इंग्लैंड के अधिकतर बल्लेबाजों का फॉर्म वापस आ चुका है.
इंग्लैंड के लिए हालांकि ओपनर जैक क्राउली का बड़ी पारी नहीं खेल पाना चिंता का विषय बना हुआ है. लेकिन इंग्लैंड की टीम जैक क्राउली को एक और मौका दे सकती है. एलेक्स ली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ अच्छी पारियां खेली इसलिए उनका खेलना तय है.
एंडरसन की वापसी तय
इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से सेट नज़र आ रहा है. ओली पोप नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे. नंबर चार पर जो रूट और नंबर पांच पर जॉनी बेयरस्टो खेलेंगे. बेन स्टोक्स कप्तान बनने के बाद ही साफ कर चुके हैं कि वो नंबर 6 पर ही बल्लेबाजी करेंगे. बेन फोक्स अगर फिट होते हैं तो वो विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. उनके नहीं खेलने की स्थिति में सैम बैलिंग्स यह जिम्मा संभालेंगे.
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की भारत के खिलाफ मैच में वापसी तय मानी जा रही है. स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच का खेलना भी तय है. मैटी पॉट्स या फिर जेमी ओवरटन में से किसी एक को प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिलेगा.
England Playing 11: एलेक्स ली, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स/सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स/जेमी ओवरटन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.