इंग्लैंड के दिग्ग्ज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दुनिया में बढ़ते लीग क्रिकेट के चलन को देखते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि क्रिकेटर अब अपने राष्ट्रीय टीम के लिए ज्यादा मैच नहीं खेलना चाहते हैं. वह लीग क्रिकेट में ज्यादा उपलब्ध रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे बाद मुजे नहीं लगता की कोई भी खिलाड़ी 40 साल के बाद तक टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद करेगा.


जेम्स एंडरसन ने दिया बड़ा बयान
आपको बता दें जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज हैं. वह दुनिया में सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने के मामले में भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से बस पीछे हैं. तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं एंडरसन ने अब तक कुल 173 टेस्ट मैच खेले हैं. एंडरसन ने कहा कि उनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद कोई भी क्रिकेटर ऐसा नहीं रहेगा जो 40 की उम्र के बाद तक टेस्ट मैच खेलता नहीं दिखेगा.


फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर उठाया सवाल
इंग्लैंड के इस दिग्ग्ज तेज गेंदबाज ने कहा कि अब खेल फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ज्यादा निर्भर होने लगी है. वह आज जिस मुकाम पर हैं वह इसके लिए खुद को भाग्यशाली मांगते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी इतना बेवकूफ नहीं होगा जो 40 साल के उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेलेगा. मुझे ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं दिख रहा है कि जो लंबे वक्त तक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है. आपको बता दें कि अभी इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी होने है. इस सीरीज के लिए दोनों टीम पूरी तरह से तैयार है. 


यह भी पढ़ें:


IPL: रवींद्र जडेजा को अपने पाले में शामिल करना चाहेंगी ये तीन फ्रेंचाइजी, जानें कौन है रेस में सबसे आगे


The Hundred: क्या मार्कस स्टोइनिस पर होगी कार्रवाई? पाकिस्तानी गेंदबाज हसनैन के एक्शन पर उठाए थे सवाल