James Anderson Retirement: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 21 साल लंबे करियर को विराम दे दिया है. एंडरसन ने कुछ समय पूर्व कहा था कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) श्रेष्ठतम बल्लेबाज थे, जिनके सामने उन्होंने गेंदबाजी की थी. मगर अब 'स्विंग के किंग' ने विराट कोहली को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. टेस्ट मैचों में कोहली और एंडरसन की भिड़ंत कई बार रोमांचक रही. बता दें कि एंडरसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 991 विकेट झटकने के बाद रिटायर हुए हैं.


विराट को हर एक गेंद पर आउट...


जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली के साथ बैटल को याद करते हुए बताया, "कुछ सीरीज में आप बहुत बढ़िया महसूस कर रहे होते हैं, लेकिन बहुत बार निराश हो जाते हैं क्योंकि बल्लेबाज आपके ऊपर हावी हो जाता है. विराट कोहली जब अपने करियर के शुरुआती दिनों में थे तब ऐसा लगता था जैसे आप हर एक गेंद पर उन्हें आउट कर सकते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में वो आउट ही नहीं होते हैं. एक गेंदबाज के तौर पर आप कमजोर महसूस करने लगते हैं."


विराट और एंडरसन का बैटल


विराट कोहली और जेम्स एंडरसन की पहली भिड़ंत 2014 में हुई, जहां इंग्लैंड के दिग्गज ने कोहली पर दबदबा बना लिया था. उस समय एंडरसन ने कोहली को टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 4 बार आउट किया था. मगर 2016 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कोहली ने बदला लेते हुए इंग्लैंड की गेंदबाजी की जमकर धुनाई की थी. 2018 की सीरीज में कोहली एक बार फिर इंग्लैंड टीम पर कहर बनकर टूटे, जहां 10 पारियों में उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक समेत 593 रन बनाए थे. एंडरसन इस पूरी सीरीज के दौरान कोहली को एक बार भी आउट नहीं कर सके.


2024 में जेम्स एंडरसन आखिरी बार भारत के खिलाफ खेले, लेकिन निजी कारणों से विराट कोहली ने इस सीरीज से नाम वापस ले लिया था. एंडरसन ने कोहली को आखिरी बार 2021 के हेडिंग्ली टेस्ट में आउट किया था.


यह भी पढ़ें:


IND VS ZIM: हरारे में यशस्वी-शुभमन का तूफान, जिम्बाब्वे को हराकर अपने नाम किया खास रिकॉर्ड