West Indies Tour of England: एशेज में मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम (England Test Team) में आगामी टेस्ट सीरीज के लिए बड़ा बदलाव हुआ है. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपने दो दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को टीम स्क्वॉड से बाहर कर दिया है. इन दो गेंदबाजों के साथ ही 6 अन्य खिलाड़ियों को भी टीम में जगह नहीं दी गई है. यानी हाल ही में एशेज खेलने वाले आठ इंग्लिश खिलाडियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
इंग्लैंड क्रिकेट की चयन समिति ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. इंग्लैंड की टीम मार्च में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. यहां इंग्लिश टीम तीन टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 8 मार्च को सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्डेडियम, नॉर्थ साउंड में खेला जाएगा.
इन दिग्गजों की हुई छुट्टी
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लिश टीम से बाहर हैं. विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर और डेविड मलान को भी टीम मैनेजमेंट ने बाहर का रास्ता दिखाया है. इनके साथ ही डोम बेस, सैम बिलिंग्स, रोरी बर्न्स और हसीब हमीद भी वेस्टइंडीज दौरे में इंग्लिश टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
टीम में पहली बार शामिल किए गए ये खिलाड़ी
डरहम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीज और यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर को पहली बार टीम में एंट्री मिली है. 28 वर्षीय एलेक्स लीज ने पिछले साल काउंटी चैंपियनशिप में 625 रन बनाए थे. वहीं 24 साल के मैथ्यू ने पिछले सीजन में 19.65 की बॉलिंग औसत से 20 विकेट चटकाए थे.
एंडरसन और ब्रॉड को बाहर करने पर क्या बोले मैनेजिंग डायरेक्टर?
इंग्लैंड क्रिकेट के अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर एंड्रयू स्ट्रॉस ने इस बड़े बदलाव पर कहा है, 'एशेज में हार के बाद हमें लगा कि एक लाइन ड्रॉ करनी चाहिए. नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए. हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का करियर खत्म हो गया है. इन दोनों गेंदबाजों की क्षमता पर किसी को संदेह नहीं है. आगे नए मैनेजिंग डायरेक्टर और परमानेंट हेड कोच पर निर्भर करेगा कि ये दोनों खिलाड़ी इस गर्मी और इसके बाद टीम का हिस्सा होंगे या नहीं.'
वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जैक क्रॉउली, मैथ्यू फिशर, बेन फोकस, डैन लॉरेंस, जैक लीच, एलेक्स लीस, साकिब महमूद, क्रैग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
यह भी पढ़ें..
U19 World Cup 2022 में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार
U19 World Cup 2022 में दमदार रहा टीम इंडिया का पूरा सफर, विपक्षी टीमें नहीं दे पाईं ज़रा भी टक्कर