James Anderson Viral: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिम्मी एंडरसन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इस गेंदबाज को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार किया जाता है. पिछले दिनों जिम्मी एंडरसन ने भारत के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला. इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया. जिम्मी एंडरसन टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 700 विकेट का आंकड़ा छुआ. अब तक जिम्मी एंडरसन के अलावा किसी तेज गेंदबाज ने आंकड़े को छुआ नहीं है. जिम्मी एंडरसन इंग्लैंड के टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट खेले. इस तरह उन्होंने तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया.
बहरहाल, सोशल मीडिया पर जिम्मी एंडरसन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस तेज गेंदबाज ने तकरीबन 42 साल की उम्र में घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया. जिम्मी एंडरसन ने काउंटी मैच में 10 ओवर में 19 देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. सोशल मीडिया पर जिम्मी एंडरसन की गेंदबाजी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि भले ही जिम्मी एंडरसन की उम्र 42 साल हो गई हो, लेकिन गेंदबाजी की धार कम नहीं हुई है.
जिम्मी एंडरसन के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 187 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया. जिसमें इस तेज गेंदबाज ने 26.53 की एवरेज से 700 विकेट झटके. इसके अलावा जिम्मी एंडरसन ने 194 वनडे मैचों में 29.22 की एवरेज और 4.92 की इकॉनमी से 269 विकेट अपने नाम किया. साथ ही इंग्लैंड के लिए 19 टी20 मैचों में 7.85 की इकॉनमी और 30.67 की एवरेज से 18 विकेट झटके. दरअसल, जिम्मी एंडरसन वनडे और टी20 फॉर्मेट के मुकाबले टेस्ट फॉर्मेट में ज्यादा कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें-