IND Vs ENG: भारत के खिलाफ दो फरवरी से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट में मैदान पर कदम रखते ही जेम्स एंडसरन इतिहास बना देंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद लगातार 22वें साल जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे. 41 साल की उम्र में बतौर तेज गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना जारी रखना किसी बड़े कारनामे से कम नहीं है. लेकिन जेम्स एंडरसन ने कमाल की फिटनेस के जरिए इसे हकीकत बनाकर दिखाया है. इसके साथ ही एंडरसन छठे दौरे पर भारत आए हैं.


जेम्स एंडरसन ने दिसंबर 2002 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन का डेब्यू 2003 में हुआ था. डेब्यू करने के बाद जेम्स एंडरसन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह दुनिया के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज बन गए हैं. एंडरसन 183 टेस्ट मैच खेलते हुए 690 विकेट हासिल कर चुके हैं. एंडरसन अगर 10 विकेट और लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह दुनिया के पहले ऐसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे जिनके नाम पर 700 टेस्ट विकेट होंगे. टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए एंडरसन ने हालांकि 2009 में ही टी20 क्रिकेट और 2015 में वनडे क्रिकेट से दूरी बना ली थी. एंडरसन के पास शेन वॉर्न का 708 विकेट का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे कामयाब गेंदबाज बनने का भी मौका है.


भारत के छठे दौरे पर एंडरसन


जेम्स एंडरसन को पहली बार 2006 में भारत आने का मौका मिला था. इसके बाद एंडरसन 2008, 2012, 2016 और 2021 में भी भारत का दौरा कर चुके हैं. 2012 में तो एंडरसन भारत के खिलाफ इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा भी बने. लेकिन छठे दौरे पर तो नायाब बातें देखने को मिल रही हैं. इंग्लैंड की ओर से भारत दौरे पर रेहन और शोएब बशीर भी आए हैं. जिस वक्त जेम्स एंडरसन डेब्यू कर चुके थे, तब तक इन दोनों खिलाड़ियों का जन्म भी नहीं हुआ था. हालांकि दूसरे टेस्ट में अब ये दोनों खिलाड़ी एंडरसन के साथ मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.