(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जेम्स एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पीछे छोड़ा
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (James Anderson) इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया है.
James Anderson Record: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को पारी और 85 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार शतकीय पारी खेली. इंग्लैंड के लिए शानदार शतकीय पारी खेलने वाले कप्तान बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, इसके अलावा इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक बेहद खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, जेम्स एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 951 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस तरह जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्राथ (Glenn McGrath) का रिकार्ड तोड़ दिया है. साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
ग्लेन मैक्ग्राथ को पीछे छोड़ा
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट का रिकार्ड दर्ज था, लेकिन अब जेम्स एंडरसन इस मामले में ग्लेन मैक्ग्राथ को पीछे चुके हैं. जेम्स एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 951 विकेट अपने नाम दर्ज कर चुके हैं. वहीं, जेम्स एंडरसन के टेस्ट करियर पर बात करें तो वह अब तक इस फॉर्मेट में 664 शिकार कर चुके हैं. जबकि वनडे इंटरनेशनल मैचों में जेम्स एंडरसन के नाम 269 विकेट दर्ज हैं. टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के अलावा जेम्स एंडरसन ने टी20 फॉर्मेट में 18 खिलाड़ियों को आउट किया है.
अनिल कुंबले के रिकार्ड से महज 5 विकेट पीछे हैं एंडरसन
ग्लेन मैक्ग्राथ का रिकार्ड तोड़ने के बाद अब जेम्स एंडरसन पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के रिकार्ड से महज 5 विकेट पीछे हैं. दरअसल, जेम्स एंडरसन 5 विकेट लेने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. बहरहाल, श्रीलंका के मुरलीधरन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. मुरलीधरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1347 विकेट अपने नाम किया है. वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर शेन वार्न जबकि तीसरे नंबर पर भारत के अनिल कुंबले हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK T20 Score Live: आवेश खान ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, फखर ज़मान लौटे पवेलियन
Video: देखिए कैसे भुवनेश्वर के जाल में फंसे बाबर आज़म, इस तरह कैच आउट हुए पाक कप्तान