भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस मैच के बाद क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) और जेम्स एंडरसन के बीच जंग देखने को नहीं मिलेगी. लेकिन 40 साल के होने जा रहे तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने साफ कर दिया है कि उनका अभी रिटायर होने का कोई इरादा नहीं है.


भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज के दौरान एंडरसन से पूछा गया था कि क्या वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं. इसका जवाब देते हुए एंडरसन ने कहा, ''मेरा अभी रिटायर होने का कोई इरादा नहीं है. मैं नहीं जानता मैं कब तक खेल पाउंगा. लेकिन मैं इंडिया के खिलाफ खेलने और विराट कोहली को दोबारा गेंदबाजी करने तक टिका रहना चाहता हूं.''


इससे मालूम चलता है कि एंडरसन अभी दो साल तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच अब 2024 में ही टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा.


क्रिकेटर्स को भी रहता है इंतजार


वैसे क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच की जंग सिर्फ फैंस के लिए नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर्स के लिए भी चर्चा का विषय रहती है. भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान ने इस मैदानी जंग के बारे में बात करते हुए कहा था, ''आप इस लड़ाई को खूब इन्जॉय करते हैं. जब दो खिलाड़ी बराबर टक्कर के हों तो फिर रोमांच का लेवल भी अलग ही होता है.'' 


बता दें कि 2014 के इंग्लैंड दौरे पर जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली की नाक में दम कर दिया था. महज 50 गेंद के अंदर ही एंडरसन चार बार विराट कोहली का विकेट लेने में कामयाब रहे. हालांकि 2016, 2018 और 2021 की सीरीज में एंडरसन को विराट कोहली का विकेट नहीं मिला.


Pakistan के गेंदबाज को ऐसे मिली थी CSK की जर्सी, खुद खोला है राज